Sun. Nov 24th, 2024

    देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 70.70 अंकों की गिरावट के साथ 40,779.59 पर और निफ्टी 24.80 अंकों की गिरावट के साथ 12,018.40 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 137.85 अंकों की तेजी के साथ 40,988.14 पर खुला और 70.70 अंकों या 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 40,779.59 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,002.41 के ऊपरी और 40,720.17 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 6 शेयरों में तेजी रही। टीसीएस (2.04 फीसदी), आईटीसी (1.54 फीसदी), एलटी (1.28 फीसदी), इंफोसिस (0.91 फीसदी) व टेक महिंद्रा (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- भारती एयरटेल (2.96 फीसदी), टाटा स्टील (2.31 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.21 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.95 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (1.76 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट रही व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 48.27 अंकों की गिरावट के साथ 14,855.04 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 2.44 अंकों की तेजी के साथ 13,455.23 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.05 अंकों की तेजी के साथ 12,071.25 पर खुला और 24.80 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 12,018.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,081.20 के ऊपरी और 11,998.75 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से 7 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (1.03 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.69 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.65 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.64 फीसदी) व तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.29 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- दूरसंचार (2.61 फीसदी), धातु (2.39 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.17 फीसदी), तेल एवं गैस (1.07 फीसदी) व बैंकिंग (0.76 फीसदी)।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1118 शेयरों में तेजी और 1367 में गिरावट रही, जबकि 188 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *