Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई,13 जून (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कमजोर कारोबारी रुझान के चलते गिरावट जारी रही। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा फिसला और निफ्टी भी 11,850 से नीचे आ गया।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) का 30 अंकों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पूर्वाह्न् 10.56 बजे पिछले सत्र से 181.68 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 39,575.13 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे कमजोरी के साथ 39,679.35 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान करीब 228 अंक लुढककर 39,528.77 के स्तर पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 39,724.47 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,756.81 पर बंद हुआ था।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 अंकों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 54.25 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 11,851.35 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,873.90 पर खुला और 11,835.20 तक फिसला। निफ्टी का उपरी स्तर शुरुआती कारोबार के दौरान 11,897.40 रहा जोकि पिछले सत्र की क्लोजिंग 11,906.20 से नीचे ही था।

    विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का घरेलू बाजार पर असर दिखा।

    मुंबई,13 जून (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में 15 अंकों की मामूली गिरावट रही जबकि निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 15.45 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 39,741.36 पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स सुबह कमजोरी के साथ 39,679.35 पर खुला और कारोबार के दौरान 295 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 39,461.27 के स्तर पर आ गया। हालांकि दैनिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,800.81 रहा। सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,756.81 पर बंद हुआ था।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले 7.85 अंकों यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 11,914.05 पर बंद हुआ।

    इससे पहले निफ्टी कमजोरी के साथ 11,873.90 पर खुला और 11,817.05 तक फिसला। दैनिक कारोबार के दौरान निफ्टी का उपरी स्तर 11,931.35 रहा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,906.20 पर बंद हुआ था।

    बीएसई मिड-कैप सूचकांक 49.49 अंकों यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 14,872.97 पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र के मुकाबले 72.34 अंकों यानी 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 14,476.38 पर रहा।

    बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से आठ में तेजी रही जबकि 11 में गिरावट दर्ज की गई। जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी रही उनमें रियल्टी (0.62 फीसदी), पावर (0.56 फीसदी), फाइनेंस (0.32 फीसदी), कंज्यूमर ड्यरेबल्स (0.30 फीसदी) और युटिलिटी (0.23 फीसदी) शामिल हैं।

    बीएसई के जिन सेक्टरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही उनमें आईटी (0.78 फीसदी), टेक (0.57 फीसदी), ऑटो (0.44 फीसदी), एनर्जी (0.38 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.28 फीसदी) शामिल हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *