Sat. Nov 23rd, 2024
    शेयर बाजार

    मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)| शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबारी रुझान नरम रहा और मुनाफावसूली के चलते प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आई, हालांकि सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर ही बने रहे।

    निवेशकों की नजर बहरहाल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक पर टिकी है। आरबीआई के बैठक के नतीजे गुरुवार को आएंगे।

    बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 184.08 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 40,083.54 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के अंत में एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 66.90 अंकों यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 12,021.65 पर रहा।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.62 अंकों की गिरावट के साथ 40,196.00 पर खुला और 40,312.07 तक उछला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,031.05 रहा।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.9 अंकों की कमजोरी के साथ 12,052.65 पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 12,095.20 जबकि निचला स्तर 12,005.85 रहा।

    बीएसई मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 32.87 अंक यानी 0.22 फीसदी फिसलकर 15,199.62 पर रहा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 27.86 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.56 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स में सर्वाधिक तेजी वाले पांच शेयरों में यस बैंक (2.28 फीसदी), एनटीपीसी (1.47 फीसदी), वीईडीएल (1.19 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.12 फीसदी) और कोल इंडिया (1.04 फीसदी) शामिल रहे।

    सेंसेक्स में सर्वाधिक गिरावट वाले पांच शेयरों में हीरोमोटरकॉर्प (3.08 फीसदी), एचसीएलटेक (2.58 फीसदी), टीसीएस (2.58 फीसदी), एशियन पेंट (2.52 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (1.67 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि छह सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), टेक (1.50 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.99 फीसदी), तेल व गैस (0.84 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.77 फीसदी) शामिल रहे।

    सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (0.43 फीसदी), युटिलिटी (0.35 फीसदी), धातु (0.28 फीसदी) और दूरसंचार (0.26 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई पर कुल 2,946 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,189 में तेजी रही जबकि 1,549 में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 208 प्रतिभूतियों में कारोबार के अंत में कोई बदलाव दर्ज नहीं किया गया।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *