Mon. Dec 23rd, 2024
    शेयर बाजार

    मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की शुरुआत से पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में फिर तेजी लौटी और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स करीब 330 अंकों यानी 0.84 फीसदी की बढ़त के साथ 39,831.97 पर बंद हुआ।

    एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 84.60 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,945.90 पर बंद हुआ।

    नई सरकार से आर्थिक सुधारों की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख बना रहा।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के पिछले सत्र के मुकाबले सुबह 78.23 अंकों की मजबूती के साथ 39,580.28 पर खुला और कारोबार के अंत में 329.92 अंकों यानी 0.84 फीसदी की तेजी के साथ 39,831.92 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,911.92 जबकि निचला स्तर 39,500.56 रहा।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 4.2 अंकों की बढ़त के साथ 11,865.30 पर खुला और कारोबार के दौरान 11,968.55 तक उछला। निफ्टी कारोबार के अंत में 84.80 अंकों यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,861.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,859.40 रहा।

    बीएसई के मिड-कैप और स्मॉल-कैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिड-कैप सूचकांक 59.68 अंकों यानी 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 15,061.35 पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 29.90 अंकों यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 14,964.15 पर बंद हुआ।

    सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी (3.44 फीसदी), भारती एयरटेल (2.33 फीसदी), बजाज फाइनेंस (2.07 फीसदी), टीसीएस (1.91 फीसदी) और यस बैंक (1.88 फीसदी) शामिल रहे।

    सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच प्रमुख शेयरों में सनफार्मा (2.39 फीसदी), एमएंडएम (1.61 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.35 फीसदी), वीईडीएल (1.12 फीसदी) और ओएनजीसी (1.11 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 14 में तेजी रही जबकि चार में गिरावट दर्ज की गई और एक सूचकांक सपाट रहा। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में पावर (1.58 फीसदी), युटिलिटी (1.46 फीसदी), टेलीकॉम (1.21 फीसदी), इनर्जी (1.04 फीसदी) और फाइनेंस (0.97 फीसदी) शामिल रहे।

    गिरावट वाले सेक्टरों में ऑटो (0.61 फीसदी), मेटल (0.38 फीसदी), रियल्टी (0.26 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रिनरी गुड्स एंड सर्विसेस (0.08 फीसदी) शामिल रहे। बेसिक मैटेरियल्स का सूचकांक सपाट बंद हुआ।

    बीएसई पर कुल 2,927 प्रतिभूतियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,322 में तेजी रही जबकि 1,434 में गिरावट दर्ज की गई और 171 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *