Sun. Nov 24th, 2024

    देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 334.44 अंकों की गिरावट के साथ 40,445.15 पर और निफ्टी 96.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 172.54 अंकों की तेजी के साथ 40,952.13 पर खुला और 334.44 अंकों या 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 40,445.15 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,952.13 के ऊपरी स्तर और 40,337.53 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से सात शेयरों में तेजी रही। कोटक बैंक (1.48 फीसदी), टाटा स्टील (0.83 फीसदी), रिलायंस (0.30 फीसदी), एशियन पेंट (0.15 फीसदी) व टीसीएस (0.07) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (9.82 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (4.89 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.05 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.77 फीसदी) व महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.73 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 187.67 अंकों की गिरावट के साथ 14,667.37 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 115.88 अंकों की गिरावट के साथ 13,339.35 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.95 अंकों की तेजी के साथ 12,047.35 पर खुला और 96.90 अंकों या 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 11,921.50 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,057.05 के ऊपरी और 11,888.85 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से सिर्फ एक सेक्टर- दूरसंचार (0.21 फीसदी) में तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- ऑटो (1.78 फीसदी), वित्त (1.34 फीसदी), रियल्टी (1.33 फीसदी), यूटीलीटिज (1.28 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (1.15 फीसदी)।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 827 शेयरों में तेजी और 1702 में गिरावट रही, जबकि 180 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *