Sat. Nov 23rd, 2024

    देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 76.47 अंकों की गिरावट के साथ 40,575.17 पर और निफ्टी 30.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,968.40 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.67 अंकों की तेजी के साथ 40,737.31 पर खुला और 76.47 अंकों या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 40,575.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,744.85 के ऊपरी स्तर और 40,534.12 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 10 शेयरों में तेजी रही। हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.16 फीसदी), एलटी (0.89 फीसदी), बजाज-ऑटो (0.84 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.81 फीसदी) व एचडीएफसी बैंक (0.75 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- टाटा स्टील (3.35 फीसदी), भारती एयरटेल (2.52 फीसदी), यस बैंक (2.43 फीसदी), ओएनजीसी (1.98 फीसदी) व आईटीसी (1.96 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 109.20 अंकों की गिरावट के साथ 14,758.72 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.31 अंकों की गिरावट के साथ 13,357.12 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.55 अंकों की तेजी के साथ 12,025.65 पर खुला और 30.70 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 11,968.40 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,028.20 के ऊपरी और 11,956.90 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से 6 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (0.45 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.28 फीसदी), वित्त (0.18 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.08 फीसदी) व प्रौद्योगिकी (0.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- धातु (2.23 फीसदी), तेल एवं गैस (2.14 फीसदी), दूरसंचार (2.08 फीसदी), ऊर्जा (1.27 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (1.25 फीसदी)।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1096 शेयरों में तेजी और 1464 में गिरावट रही, जबकि 201 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *