Tue. Jan 7th, 2025

    देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई और रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 413.45 अंकों की तेजी के साथ 41,352.17 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 12,165.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 113.64 अंकों की तेजी के साथ 41,052.36 पर खुला और 413.45 अंकों या 1.01 फीसदी तेजी के साथ 41,352.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,401.65 के सबसे ऊपरी और 41,005.18 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 55.75 अंकों की तेजी के साथ 14,818.14 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 87.98 अंकों की तेजी के साथ 13,393.77 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.50 अंकों की तेजी के साथ 12,082.45 पर खुला और 111.05 अंकों या 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 12,165.00 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने रिकॉर्ड 12,182.75 के ऊपरी स्तर और 12,070.35 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (3.28 फीसदी), धातु (3.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.87 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.73 फीसदी) व सूचना प्रौद्योगिकी (1.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में – उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.68 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.19 फीसदी), रियल्टी (0.18 फीसदी) व ऊर्जा (0.07 फीसदी) रहे।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *