देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 226.79 अंकों की तेजी के साथ 41,613.19 पर और निफ्टी 67.90 अंकों की तेजी के साथ 12,248.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.36 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 41,377.04 पर खुला और 226.79 अंकों या 0.55 फीसदी के तेजी के साथ 41,613.19 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,697.03 के ऊपरी स्तर और 41,275.60 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 120.73 अंकों की तेजी के साथ 15,822.54 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 73.64 अंकों की तेजी के साथ 14,845.96 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 12,174.55 पर खुला और 67.90 अंकों या 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 12,248.25 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,272.15 के ऊपरी और 12,149.65 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (1.50 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.33 फीसदी), आधारभूत सामग्री (1.04 फीसदी), धातु (0.98 फीसदी) व औद्योगिक (0.96 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे। ऊर्जा (0.14 फीसदी), तेल व गैस (0.02 फीसदी)।