Sat. Nov 23rd, 2024

    अमेरिका और चीन के बीच पहले चरण के ट्रेड डील के बाद भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी के रुझानों के बीच सेंसेक्स पहली बार 42,000 के पार चला गया और निफ्टी ने भी नई ऊंचाई को छुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 59.83 अंकों की तेजी के साथ 41,932.56 पर और निफ्टी 12.95 अंकों की तेजी के साथ 12,356.25 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 52.01 अंकों की तेजी के साथ 41,924.74 पर खुला और 59.83 अंकों या 0.14 फीसदी की तेजी के साथ 41,932.56 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 42,059.45 के रिकॉर्ड ऊपरी और 41,812.28 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही। नेस्ले इंडिया (3.23 फीसदी), कोटक बैंक (1.38 फीसदी), हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.36 फीसदी), भारती एयरटेल (1.35 फीसदी) व पॉवडग्रिड (0.98 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- एनटीपीसी (1.94 फीसदी), हीरो मोटो कॉर्प (1.70 फीसदी), टाटा स्टील (1.54 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.50 फीसदी) व एक्सिस बैंक (1.19 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 119.00 अंकों की तेजी के साथ 15,625.23 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 113.68 अंकों की तेजी के साथ 14,647.54 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.80 अंकों की मामूली तेजी के साथ 12,347.10 पर खुला और 12.95 अंकों या 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 12,356.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,389.05 के रिकॉर्ड ऊपरी स्तर और 12,315.80 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 सेक्टरों में से 16 में तेजी रही। रियल्टी (0.97 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.70 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.64 फीसदी), दूरसंचार (0.63 फीसदी) व उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तुएं एवं सेवाएं (0.62 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- धातु (1.39 फीसदी), तेल एवं गैस (0.46 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.42 फीसदी) रहे।

    बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1468 शेयरों में तेजी और 1080 में गिरावट रही, जबकि 188 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *