भारतीय शेयर बाजार के लिए आज ऐतिहासिक पल है। एनएसई के निफ़्टी ने पहली बार 10000 का आंकड़ा पार किया है। इसी के साथ बीएसई के सेंसेक्स ने भी सर्वकालीन ऊंचाई पर 32374 के आंकड़े को छुआ। बाजार के खुलते ही कुछ देर में ही निफ़्टी 10000 के पार पहुँच गया। बाजार की तेजी के पीछे का कारण ब्याज दरों में कटौती बताया जा रहा है।
एनएसई में मिडकैप में 0.21 फीसद और स्मॉलकैप में 0.42 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इसी के साथ ऑटो, मेटल, फाइनेंसियल सर्विस आदि के शेयर भी बढ़ते दिखाई दिए।
निफ्टी की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, वेदांता लिमिटेड, अंबूजा सीमेंट, हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट जील, एचसीएल टेक, ल्यूपिन, विप्रो और सिप्ला के शेयर्स में है।