मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)| घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबारी रुझान मजबूत रहा और बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 266 अंक चढ़कर 38,823 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 84 अंकों की बढ़त के साथ 11,583 के आसपास रहा। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में पिछले सत्र की क्लोजिंग के मुकाबले 300 अंकों से ज्यादा का उछाल रहा और निफ्टी भी 100 अंकों से ज्यादा उछला।
विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र से 194.58 अंकों की तेजी के साथ 38,557.04 पर खुला और सत्र के आखिर में 266.07 अंकों यानी 0.69 फीसदी की बढ़त बनाकर 38,823.11 पर बंद होने से पहले 38,892.50 तक उछला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,631.31 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 62.55 अंकों की तेजी के साथ 11,561.45 पर खुला और 84 अंकों यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 11,582.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,599 जबकि निचला स्तर 11,519.50 रहा।
बीएसई मिड-कैप सूचकांक 80.18 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 14,494.66 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक 55.99 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 13,754.89 पर बंद हुआ।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही जबकि दो सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में ऑटो (1.84 फीसदी), धातु (1.81 फीसदी), दूरसंचार (1.46 फीसदी), रियल्टी (1.36 फीसदी) और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी गुड्स एंड सर्विसेज (1.15 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले सेक्टरों में कैपिटल गुड्स (0.23 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.05 फीसदी) शामिल रहे।