Wed. Jan 22nd, 2025
    सेंसेक्स

    भारतीय शेयर बाजार अपने लाइफटाइम ऊंचाई पर पहुँच चुके हैं। जहाँ सेंसेक्स 32000 के पार पहुँच चूका है, वहीँ निफ़्टी 9890 के पार जा चूका है। ऐसे में विशेषज्ञों के मुताबिक आईटी सेक्टर में पैसा लगाना काफी सेफ माना जा रहा है।

    मोतीलाल ओसवाल के इक्विटी हेड मनीष सोंथालिआ के मुताबिक वर्तमान में बाजार में काफी सतर्क रहने कि जरूरत हैं। जहाँ मार्किट नए नए रेकर बना रहा है, ऐसे में कभी भी करेक्शन हो सकता है। ऐसे में आईटी सेक्टर में पैसा लगाना सेफ हो सकता है। उन्होंने टीसीएस और इनफ़ोसिस को लम्बे दौर के लिए एक बहुत अच्छा निवेश बताया है। हाल ही में आईटी कंपनियों के अपने सालाना रिपोर्ट घोसित की है इससे मार्किट में लगातार सकारत्मक परिणाम आ रहे हैं।

    मनीष के अनुसार प्राइवेट बैंक से निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है। प्राइवेट बैंक के शेयर्स अभी महंगे हैं और इनमे कभी भी मंदी आ सकती है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।