Tue. Oct 1st, 2024
    शेयर बाजार share market in hindi

    मुंबई, 2 जुलाई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 129.98 अंकों की तेजी के साथ 39,816.48 पर और निफ्टी 44.70 अंकों की तेजी के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ।

    बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की तेजी के साथ 39,811.68 पर खुला और 129.98 अंकों या 0.33 फीसदी तेजी के साथ 39,816.48 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,838.49 के ऊपरी स्तर व 39,499.19 के निचले स्तर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। ओएनजीसी (2.86 फीसदी), एचडीएफसी (1.50 फीसदी), भारती एयरटेल (1.41 फीसदी), इंफोसिस (1.20 फीसदी) व एचसीएल टेक (1.04 फीसदी)। में सर्वाधिक तेजी रही।

    सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- यस बैंक (7.60 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.47 फीसदी), सनफार्मा (2.36 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.17 फीसदी) व एक्सिस बैंक (0.94 फीसदी)।

    बीएसई के मिडकैप व स्मालकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 56.52 अंकों की तेजी के साथ 14,945.50 पर व स्मालकैप सूचकांक 0.52 अंकों की मामूली तेजी के साथ 14,283.13 पर बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.70 अंकों की तेजी के साथ 11,890.30 पर खुला और 44.70 अंकों या 0.38 फीसदी तेजी के साथ 11,910.30 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,917.45 के ऊपरी व 11,814.70 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.11 फीसदी), ऊर्जा (0.94 फीसदी), यूटीलिटी (0.84 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.84 फीसदी) और बिजली (0.80 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

    बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (1.82 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.63 फीसदी), बैंकिंग (0.38 फीसदी) व औद्योगिक (0.03 फीसदी) शामिल रहे।

    बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1141 शेयरों में तेजी व 1350 में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *