अभी कुछ दिन पहले ही म्यूचुअल फंड्स की शुरुआत करने के बाद पेटीएम मनी अब शेयर में ट्रेड करने का विचार बना रहा है। हालांकि इससे संबन्धित कोई भी जानकारी देने से पेटीएम अभी कतरा रहा है।
माना ये जा रहा है कि दो हफ्तों के भीतर ही पेटीएम इसके लिए दोनों एक्स्चेंज (बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज) में आवेदन कर देगा।
बीएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि “अगर वे इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो हम उनका तहे-दिल से स्वागत करते हैं।”
हालाँकि इसी के साथ चौहान ने कहा कि “देश में व्यापार संस्कृति से ज्यादा निवेश संस्कृति कि आवश्यकता है और जो भी यह करने में सफल रहेगा वो लंबे समय तक बाज़ार में टिका रहेगा”
4 सितम्बर को पेटीएम मनी की शुरुआत करने के बाद पे टीएम अपने ग्राहकों को म्यूचुअल फंड्स जैसे उत्पाद परोस रहा है। इसी कड़ी में महज़ कुछ दिनों में ही पेटीएम ने 10.7 लाख ग्राहकों को पेटीएम मनी के साथ जोड़ लिया है।
इस सुविधा के जरिये पेटीएम का उद्देश्य और भी नए निवेशकों को अपने पास बुलाना होगा। ज्ञात हो कि वर्तमान में पेटीएम के पास 35 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
लोग पेटीएम मनी को इस लिए भी काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि पेटीएम मनी में किसी भी सुविधा के लिए बिचौलिये का इस्तेमाल नहीं होता है, इससे म्यूचुअल फंड्स जैसी स्कीमें और भी सस्ती पड़ती हैं।
पेटीएम की इस सुविधा के चलते लोगों को बिचौलियों को देने वाला पैसा व परामर्श शुल्क जैसे खर्चो से राहत मिल रही है।