Thu. Jan 23rd, 2025
    एमएस धोनी

    ऑस्ट्रेलियाई पूर्व स्पिन दिग्गज शेन वॉर्न ने यह कहा कि “एमएस धोनी की आलोचना करने वाले किसी को यह तक पता नहीं है कि वे किसके बारे में बात कर रहे हैं”। भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद भी एमएस धोनी अभी भी टीम का अहम हिस्सा बने हुए है।

    धोनी का खेल में अनुभव राष्ट्रीय टीम के लिए हमेशा से बहुत मददगार साबित होते हुए आया है और वह कई अवसरो पर बहुत अच्छे से डीआरएस का उपयोग करते आए है। वॉर्न का भी मानना है कि धोनी अभी भी एक महान खिलाड़ी है और वह हमेशा अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालते हुए आए है।

    वॉर्न ने मंगलवार को पीटीआई से कहा, ” जब चीजे मुश्किल होती है, तो आपको अपनी टीम में एमएस धोनी जैसे एक खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है। मेरे लिए, धोनी के महान खिलाड़ी है और आपके पक्ष में एक खिलाड़ी ऐसा होना चाहिए।”

    वॉर्न ने आगे कहा, ” जो भी धोनी की आलोचना करते है उन्हे यह तक नही पता कि वह किसके बारे में बात कर रहे है।”

    वार्न ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत को विश्व कप में धोनी के अनुभव और नेतृत्व कौशल की आवश्यकता है।

    ऑस्ट्रेलियाई, हालांकि, ऋषभ पंत के बहिष्कार पर विरोधाभासी विचार व्यक्त करते हुए कहते है कि पंत को टीम में जगह दी जानी चाहिए।

    जब उनसे विश्वकप पसंदीदा के बारे में पूछा गया, दाए-हाथ के स्पिनर ने कहा: ” मुझे लगता है भारत और इंग्लैंड पसंदीदा है क्योंकि दोनो ही टीमो ने पिछले 6 से 12 महीनो में बेहतरी क्रिकेट खेली है। लेकिन अब मुझे लगता है ऑस्ट्रेलया भी विकास कर रहा है और यह विश्वास कर रहा है कि वह विश्व में कही भी जीत सकता है।”

    बहुप्रतीक्षित विश्व कप इंग्लैंड में 30 मई से 14 जुलाई तक होने वाला है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ करेगा।

    कई दिग्गज कर चुके हैं धोनी की वकालत

    शेन वॉर्न से पहले कई भारतीय और दुसरे देशों के दिग्गज धोनी की तारीफ़ कर चुके हैं।

    हाल ही में संजय मांजरेकर नें कहा था कि विश्वकप में टीम को उनके शांत स्वभाव की जरूरत पड़ेगी।

    मांजरेकर के मुताबिक,

    धोनी की हिटिंग फॉर्म बहुत जरूरी है अगर टीम विश्वकप में आगे तक जाना चाहती है। टीम में उनकी स्थिति को कोई चुनौती नही दे सकता है। वह आसानी से आउट होने वाले खिलाड़ियो में से नही है और उनकी विकेटकीपिंग कौशल में कोई संदेह नही है। भारत को विश्व कप में धोनी के शांत स्वभाव की जरूरत होगी।

    उससे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा नें भी बताया था कि क्यों विश्वकप में विराट कोहली को धोनी की जरूरत पड़ेगी?

    संगाकारा के मुताबिक,

    जब विश्वकप की बात आती है, अनुभव को बहुत ज्यादा गिना जाता है। ना केवल अनुभव लेकिन उन्हे सर्वश्रेष्ठ के लिए भी जाना जाता है। मुझे लगता है एमएस धोनी निश्चित रूप से विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम में आसानी से अपनी जगह बना पाएंगे।”

    https://www.youtube.com/watch?v=ZuyaE8HJLno

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *