Sat. Nov 23rd, 2024
    सेंसेक्स

    मुंबई, 9 जुलाई (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजार में मंगलवार को मिला-जुला रुख देखने को मिला। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स जहां 10.25 अंकों की तेजी के साथ 38,730.82 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी तीन 2.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,555.90 बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 33.90 अंकों की तेजी के साथ 38,754.47 पर खुला, और 10.25 अंकों या 0.03 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 38,730.82 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 38,814.23 के ऊपरी और 38,435.87 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के मिड-कैप और स्माल-कैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिड-कैप 91.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,524.13 बंद हुआ, जबकि स्माल-कैप 7.58 अंकों की बढ़त के साथ 13,802.11 बंद हुआ।

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी सुबह 27 अंकों की गिरावट के साथ 11,531.60 पर खुला और 2.70 अंकों या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,555.90 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान निफ्टी ने 11,582.55 के ऊपरी और 11,461.00 के निचले स्तर को छुआ।

    बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी और आठ में गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक सेक्टर यथावत बना रहा। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में रियलटी (2.81 प्रतिशत), स्वास्थ्य देखभाल (1.81 प्रतिशत), ऊर्जा (1.77 प्रतिशत), पूंजीगत वस्तुएं (1.65 प्रतिशत) शामिल रहे।

    गिरावट वाले प्रमुख सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (6.76 प्रतिशत), उपभोक्ता विवेकाधीन वस्तु एवं सेवाएं (1.01 प्रतिशत), सूचना प्रौद्योगिकी (0.98 प्रतिशत) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.96 प्रतिशत) शामिल रहे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *