आज शुक्रवार को आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल सावधान सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी, ‘दम लगा के हईशा’ के बाद दर्शकों को 2 साल बाद फिर देखने को जल्द मिलेगी। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित यह एक हास्य रोमांटिक फिल्म है।
यह फिल्म आज देशभर में 1400 स्क्रीन्स और विदेश में 250 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी। इस तरह फिल्म को करीब 1650 स्क्रीन्स पर दुनियाभर में रिलीज़ किया जायेगा।
#ShubhMangalSaavdhan screen count…
India: 1400
Overseas: 250
Worldwide total: 1650 screens— taran adarsh (@taran_adarsh) August 31, 2017
यह वैसे तो एक साधारण प्रेम कथा है । पर, फिल्म में आयुष्मान खुराना एक अंदरूनी बिमारी से ग्रसित होते है जिसके कारण यह प्रेम कथा एक अलग ही मोड़ पर आ जाती है। फिल्म की कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में दर्शाया गया है कि कैसे यह जोड़ा तमाम मुश्किलों के बाद शादी के मुकाम तक पहुँचता है।यह फिल्म आरएस प्रसन्ना की तमिल कॉमेडी फिल्म ‘कल्याना समयल साधम’ का हिंदी संस्करण है। ‘शुभ मंगल सावधान’ आनंद एल राय और इरोस ने साथ में प्रोडूस की है। ट्रेड अनलिस्ट्स के हिसाब से फिल्म अपनी ओपनिंग में 2 से 3 करोड़ का कारोबार कर लेगी।