Sat. Jan 11th, 2025
    शुभमन गिल

    शुभमन गिल ने शनिवार देर रात अपना पहला राष्ट्रीय कॉल-अप अर्जित किया क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की कि वह न्यूजीलैंड में पांच वनडे और तीन टी 20 मैचो में टीम का हिस्सा होंगे। दाएं हाथ के शुभमन गिल पृथ्वी शॉह के नेतृत्व की अंडर-19 की टीम के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए है जिन्हे भारत की राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। गिल को हमेशा से भारतीय टीम में आने का दावेदार माना जाता था।

    उन्होने अभी तक 36 लिस्ट-ए मैच खेले है जिसमें उन्होने 47.78 की औसत से 1529 रन बनाए है। वही 9 फर्स्ट-क्लास मैचो में उन्होने 77.78 की औसत से 1089 रन बनाए है। जब वह न्यूजीलैंड में भारतीय टीम से जुड़ेगे उससे पहले, आपको इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी के बारे में कुछ बाते बताते है-

    1. गिल अंडर-19 टीम का हिस्सा थे जिसने तीसरी बार जूनियर विश्वकप जीता था। टीम उस टीम के उपकप्तान थे, गिल ने टीम को विश्वकप जीतवाने में अहम योगदान दिया था जिसमें उन्होने पूरे टूर्नामेंट में 124.00 की औसत से 372 रन बनाए थे। उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शतक जड़ा था जिससे उन्हें विरोधी टीम से भी वाहवाही मिली। भारतीय अंडर-19 टीम ने उस मैच में 50 ओवरो में 272 रन बनाए थे जबकि पाकिस्तान की टीम 69 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
    2. गिल उस टीम के तीन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्हें पृथ्वी शॉ और शिवम मावी के साथ अगली बड़ी चीज माना जाता था। पृथ्वी शॉह ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था, जबकि शिवम मावी इंडिया-ए के लिए खेल चुके है। गिल को टीम में विश्वकप जीतने के एक साल बाद टीम में जगह मिली है और उनकी बहतरीन पारियो से वह विश्वकप की टीम में आने के हकदार बन सकते है।
    3. दाए हाथ के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2018 की नीलामी में चार फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई थी, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाईट राईडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम शामिल थी। लेकिन बाद में कोलकाता की टीम ने उन्हें 1.80 करोड़ में अपनी टीम में खरीद लिया था।
    4. हाल ही में 20 साल के इस युवा बल्लेबाज को युवराज सिंह से प्रशंसा सुनने को मिली थी। जिसमें उन्होने कहा, ” वह एक युवा है जिनकी बल्लेबाजी देखना मैं पसंद करता हूं। वह बहुत रोमांचक है। वह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी सेवा करेंगे। मुख्य उदाहरण ऋषभ पंत है। जब उन्हे भारतीय टीम में चुना गया था, तो बहुत से लोगो ने कहा था कि वह बहुत से शॉर्ट गलत खेलते है, उनमे दिमाग नही है। लेकिन एक साल बाद अब उनके नाम विदेश में टेस्ट क्रिकेट में दो शतक है। हमे हमेशा अपने युवा खिलाड़ियो का आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है।
    5. गिल अभी चल रही रणजी ट्रॉफी में भी शानदार फार्म में भी नजर आ रहे थे। उन्होने 104 की औसत से इस टूर्नामेंट में 728 रन बनाए थे। उन्होने मोहाली में तमिलनाडु के खिलाफ 268 रन की पारी खेली थी, जो मैच टीवी पर प्रकाशित किया गया था।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *