शुभमन गिल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ केकेआर की ओर से ओपनिंग करते हुए शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत टीम 34 रन से मैच जीतने में कामयाब रही। उनकी इस पारी से चयनकर्ताओं के पूर्व अध्यक्ष कृष्णामाचारी श्रीकांत बहुत प्रसन्न हुए और उन्होने कहा गिल के पास वह कौशलता है जिससे वह एक महान क्रिकेटर बन सकते है। यही नही उन्होने शुभमन गिल की तुलना विराट कोहली से भी की।
श्रीकांत ने ट्वीट किया, “शुभम गिल से बहुत प्रभावित हूं, इस लड़के को एक महान क्रिकेटर बनने की प्रतिभा है।”
श्रीकांत ने यह भी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि गिल विश्व कप के मौके पर चूक गए और उन्होंने गिल के रुप में विश्व कप 2011 का एक युवा कोहली देखा।
श्रीकांत ने लिखा, “पहले ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वह विश्व कप टीम में जगह बनाने से चूक गए और इसका कारण यह है कि मैंने 2011 के विश्वकप के दौरान एक युवा विराट को देखा था।”
Very very impressed with Shubnam Gill, have a feeling this boy has the talent to become a great cricketer,tweeted earlier saying he missed a spot on the world cup squad & the reason is I saw a young Virat during 2011 WC!keep it going @ShubnamGill I agree with your thoughts Bish
— Kris Srikkanth (@KrisSrikkanth) April 28, 2019
दिलचस्पी की बात यह है, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इससे पहले न्यूजीलैंड दौरे के दौरान कहा जब गिल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे कि में 19 की उम्र में उनका 10 प्रतिशत भी नही था।
कोहली ने कहा था, ” शुभमन एक बहुत ही रोमांचक प्रतिभा है और मैंने उसे नेट्स में बल्लेबाजी करते देखा और मैं वाह-वाह कर रहा था, जब मैं 19 साल का था तब मैं उससे दस प्रतिशत भी नहीं था।”
गिल इस सीजन केकेआर की तरफ से तीसरे बार ओपनिंग करने के लिए आए थे और उन्होने निराश नही किया। 19 वर्षीय ने कल अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेषठ 76 रन की पारी खेली और केकेआर की टीम को 15 ओवरो में 157 के स्कोर तक पहुंचा दिया। 20 ओवर के अंत तक केकेआर की टीम 2 विकेट के नुकसान में 232 रन बना चुकी थी जिसमें 40 गेंदो में रसेल की नाबाद 80 रन की पारी शामिल थी। जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई कि टीम से पांड्या ने 34 गेंदो में 91 रन बनाए और अपनी टीम को 198 रन तक पहुंचाया।
34 रन से मिली जीत के बाद, “क्रिस लिन और सुनील नरेन (सलामी बल्लेबाज के रूप में) अच्छा कर रहे हैं। नरेन अच्छी शुरुआत दे रहे थे। इसलिए मुझे खुशी हुई कि मुझे एक मौका मिला और उसका इस्तमाल कर पाया।”