Sat. Nov 23rd, 2024
    शुभमन गिल

    युवा बल्लेबाज और अंडर-19 विश्वकप के स्टार 19 वर्षीय शुभमन गिल ने इस साल आईपीएल में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। उन्होने टूर्नामेंट मे खेल 14 मैचो में 32.88 की औसत से 296 रन बनाए है, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। अपने दूसरे ही आईपीएल सीजन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने वालो में चौथे स्थान पर है। उनसे आगे आद्रे रसेल (5100, क्रिस लिन (405) और नितिश राणा (344) रन बनाए है।

    गिल ने इस सीजन में कुछ मैच नंबर-6 पर रहकर खेले थे, यह एक ऐसा स्थान है जहां पर घेरलू क्रिकेट में बल्लेबाजी नही करते है। दाए हाथ के इस बल्लेबाज ने उसके बाद दूसरे हाफ में टीम के लिए एक ओपनर के रुप में बल्लेबाजी की और उन्होने एक मैच छोड़कर हर मैच में रन बनाए। उन्बोने अपने होम ग्राउंड मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 49 गेंदो में 65 रन की नाबाद पारी खेली थी जिसके लिए उन्हे मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया था। उस समय जब वह मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके माता-पिता मैदान पर मौजूद थे, जो की उनकी यह पारी देखकर खुश हो गए थे।

    हाल ही में इंडिया टुडे को दिए एक साक्षात्कार में, गिल ने कहा कि अपने माता-पिता को गर्व महसूस कराना कितना अच्छा लगता है।

    गिल ने कहा, 

    “यह बहुत अच्छा महसूस कराता है। उन्होने मुझे बहुत कड़ी मेहनत करवाई है, यहां तक पहुंचने में मदद की है वह खुश है और मेरे खेल का आनंद ले रहे है। एक बेटे के लिए अपने पिता के लिए इसेसे बेहतर क्या हो सकता है।”

    जो प्रसिद्धि अंडर-19 विश्व कप में शुरू हुई थी

    गिल पहली बार लोगो के सामने तब आए जब उन्होने पिछले साल अंडर-19 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था और लोग उनकी तुलना विराट कोहली के साथ करने लगे थे। वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे और उन्होने 6 मैचो में 3 अर्धशतक और एक शतक के साथ  372 रन बनाए थे। शतक उन्होने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ लगाया था।

    आईपीएल ऑक्शन में वह कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाईजी द्वारा 1.80 करोड़ में खरीदे गए थे और उन्होने खेले 13 मैचो में 203 रन बनाए थे।

    भारतीय टीम में जगह

    गिल के जीवन में सबसे बड़ी सफलता तब आई जब उन्हें न्यूजीलैंड के दौरे पर राष्ट्रीय टीम में जगह मिला। हालांकि वह उन मौको पर अपना प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और उन्होने अपने डेब्यू मैच में 21 गेंदो में 9 रन की पारी खेली थी। जिस प्रकार की फॉर्म में यह युवा खिलाड़ी इस आईपीएल में रहा है इसे देखते हुए उन्हे विश्वकप के बाद एक बार फिर भारत की राष्ट्रीय टीम से खेलना का मौका मिल सकता है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *