Mon. Dec 23rd, 2024
    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)| शी चिनफिंग चीनी राष्ट्रपति के रूप में पुनर्निर्वाचन के बाद पांच जून को रूस की पहली राजकीय यात्रा करेंगे, जिस पर विश्व का ध्यान केंद्रित होगा।

    शी चिनफिंग व्लादिमीर पुतिन को अच्छा दोस्त मानते हैं। उधर पुतिन शी चिनफिंग को अच्छे दोस्त व विश्वसनीय साझेदार मानते हैं।

    छह साल में शी चिनफिंग व पुतिन ने 28 बार भेंट की है। इतने घनिष्ठ आदान-प्रदान से चीन-रूस संबंधों का उच्चस्तर व विशेषता जाहिर हुई है।

    वर्ष 2013 के मार्च में शी चिनफिंग चीन के राष्ट्रपति बने। पुतिन भी शी के साथ बातचीत करने वाले पहले विदेशी नेता बने और शी चिनफिंग ने अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए रूस को चुना।

    वर्ष 2014 की शुरुआत में शी चिनफिंग ने विशेष तौर पर सोची जाकर शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

    वर्ष 2014 के 11 सितंबर को शी चिनफिंग ने दुशांबे में पुतिन व उसी समय के मंगोलियाई राष्ट्रपति साक्य एल्बेगदोर्ग के साथ तीनों देशों के नेताओं की पहली भेंट की। अब तक तीन नेताओं ने चार बार त्रिपक्षीय भेंट की है। रूसी मीडिया को इन्टरव्यू देते समय शी ने कहा कि चीन व रूस अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में घनिष्ठ रणनीतिक सहयोग करते हैं।

    वर्ष 2015 की नौ मई को रूस के देशभक्ति युद्ध के विजय की 70वीं वर्षगांठ पर शी चिनफिंग व उनकी पत्नी फंग लीय्वेन ने पुतिन के साथ लाल चौक में आयोजित सैन्य परेड में भाग लिया। उस समय सब से विशिष्ट स्थान तो शी चिनफिंग के लिए रखा गया।

    वर्ष 2016 में चीन व रूस के बीच अच्छे पड़ोसी देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग संधि पर हस्ताक्षर करने की 15वीं वर्षगांठ है। शी चिनफिंग व पुतिन ने पेइचिंग में भेंट की।

    वर्ष 2017 के 14 मई को शी चिनफिंग ने पेइचिंग के त्याओयूथाई राष्ट्रीय गेस्ट हाउस में बेल्ट एंड रोड अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लेने आए पुतिन से भेंट की, जो इस शिखर मंच में पहले आमंत्रित विदेशी नेता रहे।

    वर्ष 2018 के 8 जून को शी चिनफिंग ने जन वृहद भवन में पुतिन को मित्रता पदक दिया, जो चीन में विदेशी व्यक्तियों के प्रति सम्मान का सर्वोच्च पदक है।

    छिंगह्वा विश्वविद्यालय विश्व प्रसिद्ध चीनी विश्वविद्यालय है। यह शी चिनफिंग का मातृ विश्वविद्यालय है। वर्ष 2019 के 26 अप्रैल को शी की पुष्टि से पुतिन को छिंगह्वा विश्वविद्यालय के मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली, जिससे दोनों नेता मित्र के साथ सहपाठी भी बन गए।

    बाली द्वीप पर आयोजित एपेक नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान पुतिन का 61वां जन्मदिन है। शी चिनफिंग ने खास तौर पर उन्हें जन्मदिन का केक व शुभकामनाएं दीं।

    वर्ष 2018 में पुतिन की चीन यात्रा के दौरान शी चिनफिंग व पुतिन ने एक साथ हाई-स्पीड रेल में सवार होकर थ्येनचिन जाकर चीन-रूस युवा आइस हॉकी मैत्रीपूर्ण मैच देखा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *