Tue. Dec 24th, 2024
    डोनाल्ड ट्रम्प

    चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने समकक्षी डोनाल्ड ट्रम्प को पत्र लिखकर विश्व को दो अर्थव्यवस्थाओं के एक फलदायी समझौते पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।

    न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक व्हाइट हाउस में पत्रकारों के समक्ष डोनाल्ड ट्रम्प की उपस्थिति में चीनी प्रतिनिधियों ने इस पत्र को पढ़ा था।

    व्यापार वार्ता के लिए एक उच्च स्तरीय चीनी प्रतिनिधियों का समूह अमेरिका में हैं। शी ने कहा कि आर्थिक समूहों के बीच गहन चर्चा जारी है और जिसमे सार्थक प्रगति हो रही है। डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग की एर्जेन्टीना में बीते वर्ष 1 दिसंबर को मुलाकात हुई थी।

    आनंदित वीडियो

    शी जिनपिंग ने कहा कि “इसे दोनों देशों और वैश्विक समुदाय ने स्वीकार किया था। मुझे उम्मीद है कि दोनों पक्ष एकसाथ कार्य आपसी सम्मान की भावना और विन-विन सहयोग के साथ कार्य करेंगे। साथ ही हम एक समझौते पहुंचेंगे, जो दोनों देशों के लिए फायदेमंद साबित होगा।”

    साथ ही उन्होंने शुरुआत में डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भेजे गए पत्र और वीडियो का भी जिक्र किया है। शी जिनपिंग ने कहा कि “ज्यादा समय पूर्व नहीं, आपने मुझे त्यौहार की शुभकामनाओ के साथ विशेष पत्र भेजा था। चीनी लूनर ईयर पर आपके पोते द्वारा मेरे और मेरी पत्नी के लिए बनायीं गयी खूबसूरत वीडियो को आपने भेजा था। हमने उस परफॉरमेंस का लुत्फ़ उठाया और हमें ख़ुशी हुई कि नन्हे बच्चे अपनी चीनी भाषा में सुधार कर रहे हैं। हमने इस वीडियो को एक से अधिक बार देखा था।”

    डोनाल्ड ट्रम्प ने पत्रकारों को बताया कि “इस वीडियो को उनकी बेटी इवांका और दामाद जारेड कुशनर ने, अपने बच्चे के साथ बनायीं थी। जो फटाफट चीनी भाषा बोल रहे थे, जो अभी काफी युवा है।”

    चीन की व्यापार वार्ता में सार्थक प्रगति

    अमेरिका और चीन काफी समय से व्यापार युद्ध में बंधे हुए हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा कि “अमेरिका और चीन के मध्य 14-15 फरवरी की बातचीत में काफी प्रगति हुई है लेकिन अभी भी काफी कार्य करना बाकी है।” यह मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन किसी समझौते पर पंहुचने के प्रयासों को बढ़ाना है। ताकि चीन पर अमेरिका लगाए गए शुल्क में वृद्धि न कर दें।

    हाल ही में, 1 मार्च से पूर्व बैठक के आयोजन के बाबत डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इस तय समयसीमा से पूर्व मुलाकात नहीं हो सकती है।  ट्रम्प ने कि अंतिम प्रस्ताव मेरे और शी जिनपिंग के मुलाकात के बाद ही संपन्न हो पायेगा। मीडिया ने कहा कि उत्तर कोरिया किम जोंग उन से वियतनाम के बाद डोनाल्ड ट्रम्प शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे।

    चीन और अमेरिका ने एक-दूसरे के राष्ट्र आयातित उत्पाद टैरिफ लगा रखा है। अमेरिका ने चीन के 360 अरब डॉलर तक के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगा रखा है। विश्व की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं अपने बीच जमी मतभेदों की बर्फ को पिघलाने की कोशिश करेंगे

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *