Sat. Nov 23rd, 2024
    शी जिनपिंग

    चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को कहा कि “वह कश्मीर के हालात पर निगरानी बनाए हुए है और पाकिस्तान का  उसके मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर समर्थन करेगा।” शी ने बीजिंग में एक बैठक के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से कहा कि स्थिति का सही और गलत होना स्पष्ट है।

    शी ने कहा कि “दोनों पक्षों को शांतिपूर्ण बातचीत के जरिये विवाद को हल करना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच अगस्त से तनाव बढ़ गया है जब सरकार ने धारा 370 के तहत जम्मू और कश्मीर  विशेष राज्य का दर्जा छीन लिया था।शी इस सप्ताह के अंत में अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए चेन्नई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

    सरकार ने एक बयान में कहा “आगामी चेन्नई अनौपचारिक शिखर सम्मेलन दोनों नेताओं के लिए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर अपनी चर्चा जारी रखने का मौका होगा। साथ ही भारत-चीन क्लोजर डेवलपमेंट पार्टनरशिप को गहन बनाने पर विचार-विमर्श जारी रखने का अवसर प्रदान करेगा।”

    शी की भारत यात्रा से से पहले चीन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। चीन अपनी स्वतंत्र संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने में पाकिस्तान का समर्थन करता है। चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने मंगलवार को इमरान खान से मुलाकात की थी।

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बुधवार को मुलाकात की थी और द्विपक्षीय संबंधो व संयुक्त हित के मामले पर चर्चा की थी। खान ने बीजिंग को दो दिवसीय यात्रा पर नेशनल पीपल्स कांग्रेस के चेयरमैन ली ज्हंशु से मुलाकात की थी।

    पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री ने चीनी प्रधानमन्त्री ली कांग से ग्रेट हॉल ऑफ़ द पीपल से बीजिंग में वार्ता की थी। इस दौरान उन्होंने कई समझौतों और एमओयू पर दस्तखत किये थे।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *