Sun. Jun 23rd, 2024
    इमरान खान और शी जिनपिंग

    बीजिंग, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को यहां द्विपक्षीय वार्ता के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।

    द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, यह बैठक ग्रेट हाल ऑफ द पीपुल में हुई। इमरान के यहां पहुंचने पर चीनी राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया।

    द्विपक्षीय वार्ता चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के अगले चरण पर केंद्रित हो सकती है। इसके बाद दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता हो सकता है।

    इमरान खान चीन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने दूसरी बेल्ट एंड रोड फोरम में भाग लिया।

    सामा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को वह केसीआईओ टेलीकॉम कंपनी के अधिकारियों से मिलने वाले हैं। इसके अलावा वह ऑटोमोबाइल कंपनियों के मुख्यालयों और चीन की राजधानी में आयोजित सांस्कृतिक प्रदर्शनी में पाकिस्तानी स्टाल पर भी जाएंगे।

    वह रविवार रात को पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे।

    शनिवार को इमरान ने चीन के उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की थी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *