'खतरों के खिलाड़ी 10' में जमकर मस्ती कर रहे हैं शिविन नारंग और स्मृति कालरा

लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ की शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है। शो अपनी फिनाले तक पहुँचने वाला है जिसमे उन्हें अपने टॉप 6 प्रतियोगी मिल गए हैं लेकिन शो में एक और कलाकार की एंट्री हो गयी है।

हमने आपको कुछ दिन पहले बताया था कि सुवरीन गुग्गल फेम अभिनेत्री स्मृति कालरा वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये शो में प्रवेश करेंगी। वह अब शो में आ गयी हैं और अपने सह-कलाकार शिविन नारंग के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। शिविन पहले से ही शो के प्रतियोगी हैं जो टॉप 6 में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो गए हैं।

https://www.instagram.com/p/B02kJ5rD4V4/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/B1xgfftDJIq/?utm_source=ig_web_copy_link

आईएएनएस से बात करते हुए, शिविन ने कहा-“स्मृति से मिलकर बहुत अच्छा लगा। वह दिल्ली से मेरी दोस्त हैं। उनसे मिलना हमेशा मजेदार होता है और हम बुल्गारिया में जमकर मस्ती कर रहे हैं।”

शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा-“यह एक बहुत ही दिलचस्प शो है, इसलिए जब मुझे संपर्क किया गया तो मैंने इसे करने का फैसला किया। यह पहला रियलिटी शो है जो मैंने किया है। जब मैं एक बच्चा था तब मैं ‘फियर फैक्टर’ बहुत देखा करता था, लेकिन ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक बहुत ही अलग भारतीय अवधारणा है।”

https://www.instagram.com/p/B1x9TRrAGDE/?utm_source=ig_web_copy_link

इस दौरान, शो की होस्टिंग पिछले सीजन की तरह मशहूर बॉलीवुड फिल्ममेकर रोहित शेट्टी कर रहे हैं। शो में 10 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था जिसमे से धर्मेश येलांडे, करिश्मा तन्ना, करण पटेल, तेजस्वी प्रकाश, शिविन नारंग और बलराज सयाल खतरनाक स्टंट्स पार करके टॉप 6 तक अपनी जगह बना लेंगे।

पिंकविला के अनुसार, शो से बाहर होने वाली आखिरी प्रतियोगी होंगी नागिन फेम अदा खान। वो शो की सातवीं प्रतियोगी थी और ट्रॉफी जीतने की दौड़ में ये छह खिलाड़ी भाग रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/B1jFgcCBjMm/?utm_source=ig_web_copy_link

इस दौरान, शो में भाग लेने वाले बाकि खिलाड़ियों के नाम हैं- अमृता खानविलकर, रानी चटर्जी और आरजे मलिश्का। हर बार की तरह इस सीजन को भी रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं। इस बार ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ अगले साल प्रसारित होगा। पहले कलर्स पर सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 13’ आएगा, उसके खत्म होने के बाद ही, ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ शुरू होगा।

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *