Sun. Oct 6th, 2024
    shiva thapa

    शिवा थापा (60 किग्रा) एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में चौथा पदक जीतने से एक कदम दूर हैं। थापा ने बैंकॉक में जारी इस चैम्पियनशिप के 2019 संस्करण में चार अन्य मुक्केबाजों के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

    थापा ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए किर्गिस्तान के सेइतबेक उलू को 4-1 से हराया।

    चार बार एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीत चुकीं सरिता देवी इस टूर्नामेंट में अपने छठे पदक की आस में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। 37 साल की सरिता ने कोरिया की गोवान सुजिन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। रेफरी ने राउंड-3 में यह मुकाबला रोक दिया क्योंकि सरिता अपनी प्रतिद्वंद्वी पर काफी हावी हो रही थीं।

    इसी तरह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमित पंघल ने भी अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया। अमित ने ताइवान के तू पो वेई को 5-0 से हराते हुए 52 किग्रा वर्ग के अंतिम-8 दौर में जगह बनाई। स्ट्रांजा कप में स्वर्ण पदक जीतकर इस सीजन की धमाकेदार शुरूआत करने वाले पंघल इस मुकाबले में शानदार लय में दिखे और अपने प्रतिद्वंद्वी को एक बार भी हावी होने का मौका नहीं दिया।

    अगले दौर में अमित का सामना मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन हसनबाई दुस्मातोव से होगा और उन्हें हराकर अमित अपनी लगातार दूसरी जीत सुनिश्चि करना चाहेंगे।

    पूर्व वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन निखत जरीन (51 किग्रा) ने भी आसान जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। निखत ने अपने पहले ही मुकाबले में कम्बोडिया की श्रे पोव नाओ को हराया। तेलंगाना की इस मुक्केबाज ने स्ट्रांजा कप में स्वर्ण जीतते हुए सीजन की शुरुआत की थी और अब वह दूसरे दौर में आरएससी की मदद से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

    पुरुषों के 69 किग्रा वर्ग में आशीष ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वह किर्गिस्तान के अब्दुराखमन ए. पर 4-1 की जीत हासिल करने में सफल रहे और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

    तमाम जीत के बीच भारत को निराशा भी हाथ लगी। भारत के बृजेश यादव को 81 किग्रा वर्ग में उजबेकिस्तान के दिल्होदबेक रुज्मेतोव के हाथों 0-4 से हार मिली। दूसरे राउंड में यादव को कट लगा और वह मुकाबले से बाहर हो गए। इस तरह दो राउंड तक चले मुकाबले के आधार पर रुज्मेतोव को विजेता घोषित किया गया।

    सोनिया, लवलीना सोमवार को एक्शन में दिखेंगी

    2018 विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता सोनिया चहल (57 किग्रा) सोमवार को प्रतियोगिता के चौथे दिन उत्तर कोरिया की जो सोन ह्वा से भिड़ेंगी। यह क्वार्टर फाइनल मैच होगा। इसी तरह नई दिल्ली में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले लवलीना बोर्गोहेन सोमवार को ही चीनी ताइपे की वर्ल्ड चैम्पियन चेन नीन चिन से भिड़ेंगी।

    गीबी मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण जीतने के बाद कविंदर सिंह बिष्ट (56 किग्रा) एक और पदक की ओर कदम बढ़ाएंगे। इसी तरह माकरान कप स्वर्ण पदक विजेता दीपक (49 किग्रा) और वेटरन सीमा पूनिया (प्लस 81 किग्रा) भी एक्शन में दिखेंगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *