Mon. Dec 23rd, 2024
    'यह रिश्ता क्या कहलाता है' के शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने बिताई बाकि कलाकारों संग शाम

    टीवी पर सबसे लम्बे समय से चल रहे शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है‘ के कलाकार शिवांगी जोशी, मोहसिन खान, मोहिना कुमारी और अन्य लोग एक छोटे गेट टूगेदर के लिए मिले थे। शूट खत्म करने के बाद, सभी अभिनेताओं ने मुंबई के एक रेस्टोरेंट में शाम बिताई। शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ की अंजलि आनंद, अदिति मलिक और सिंपल कॉल को भी इस मस्ती में शामिल होते देखा गया।

    सभी काफी प्यारे लग रहे हैं और सबने अच्छा वक़्त साथ में गुजारा। अदिति ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें साझा की हैं जिनसे पता लग रहा है कि उन्होंने साथ में कितनी मस्ती की थी। देखिये यहाँ-

    addite 2

    addite

    mohsin-addite

    anjali-addite

    mohsin-mohena-addite

    असल जीवन में भी प्यार के रिश्ते से जुड़े मोहसिन और शिवांगी भी एक-दूसरे के वक़्त बिताते देखे गए। जबकि मोहसिन सूट में डैपर लग रहे थे, शिवांगी ने लाल रंग का क्यूट सा ऑउटफिट पहना था।

    बीते कुछ दिन से शिवांगी काफी बीमार चल रही थी। उन्हें बहुत उल्टियाँ हो रही थी और वह कुछ खा नहीं पा रही थी। लेकिन अभिनेत्री ने तबियत खराब होने पर भी शूटिंग जारी रखी ताकि बाकि टीम के सदस्यों को कोई परेशानी ना हो। हालांकि, टाइम्स ऑफ़ इंडिया को अभिनेत्री ने बताया कि अब वह ठीक हैं और इन तस्वीरो में भी वह फ्रेश और स्वस्थ दिखाई दे रही हैं।

    शो की बात की जाये तो, फ़िलहाल शो में मोहसिन (कार्तिक) और शिवांगी (नायरा) के करियर के बारे में दिखाया जा रहा है। जब नायरा अपने करियर में कार्तिक से आगे निकल जाती है तो कैसे कार्तिक के ईगो को ठेस पहुँचती है, यही शो का वर्तमान ट्रैक है। असल जीवन में दोनों दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *