Mon. Dec 23rd, 2024
    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी के नए अवतार को देख फैंस हुए दीवाने, देखिये तस्वीर

    शिवांगी जोशी ने वैसे तो अतीत में कई हिट शो किये हैं जैसे ‘बेइन्तेहाँ’ और ‘बेगूसराय’ लेकिन उन्हें अपार सफलता मिली राजन शाही के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ से। वह इस शो में नायरा गोयनका का किरदार निभाती हैं जो दर्शको के बीच बेहद लोकप्रिय है। न केवल अपने शानदार अभिनय से बल्कि अपनी ख़ूबसूरती से भी वह लगातार सभी का दिल जीत रही हैं। अपने सह-कलाकार मोहसिन खान (कार्तिक गोयनका) के साथ उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है।

    इतना ही नहीं, उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा है और कई फैंस ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि अभिनेत्री अब क्या पोस्ट करेंगी। शिवांगी भी अपने फैंस को लगातार अपडेटेड रखती हैं। चाहे उनका शूट हो या व्यक्तिगत ज़िन्दगी में अपने परिवार के साथ समय बिताना, शिवांगी सक्रीय रूप से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं। ऐसी ही उन्होंने एक तस्वीर साझा की है जिसमे वह बहुत बोल्ड और कूल अवतार में दिखाई दे रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/B0lZKoYH3gQ/?utm_source=ig_web_copy_link

    अभिनेत्री ने इस तस्वीर में सफ़ेद क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जैकेट और स्कर्ट पहना है। कम से कम मेक-अप के साथ अभिनेत्री बिंदास नज़र आ रही हैं। शिवांगी को आपने शो में ज्यादातर एथनिक में ही देखा होगा लेकिन अभिनेत्री का सोशल मीडिया उनकी बहुत सी हॉट तस्वीरो से भरा हुआ है जिसमे वह कहर ढा रही हैं।

    https://www.instagram.com/p/BvcHvXBBBjy/?utm_source=ig_web_copy_link

    अब उनके शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की बात करें तो, ये टीवी पर चलने वाले सबसे पुराने शो में से एक है। इसमें शिवांगी जोशी और मोहसिन खान मुख्य किरदार निभाते हैं। फ़िलहाल शो में पांच साल का लीप आ चुका है जिसके बाद नायरा और कार्तिक अलग हो गए हैं और उनका बेटा कैरव अपने माता-पिता को मिलाने के व्याकुल है। शो के नवीनतम प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे अपने शादी के मंडप में बैठे कार्तिक के सामने नायरा आ जाती है जिसे अभी तक पूरा परिवार मृत समझ रहा था।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *