मुंबई, 22 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जयदत्त क्षीरसागर बुधवार को यहां शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पार्टी से लंबे समय से नाराज चल रहे बीड के विधायक क्षीरसागर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बातचीत करने की खबरें आ रही थीं, लेकिन बुधवार तड़के उन्होंने आखिरकार शरद पवार की राकांपा छोड़ शिवसेना में शामिल होने का संकेत दे दिया। शिवसेना प्रदेश सरकार में सहयोगी पार्टी है।
हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में क्षीरसागर ने राकांपा उम्मीदवार बजरंग सोनावाने के खिलाफ खुलकर भाजपा उम्मीदवार प्रीतम मुंडे के समर्थन में प्रचार किया था।