Thu. May 2nd, 2024
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सत्ता में गठबंधन किये हुए शिव सेना को चेताते हुए कहा है कि शिवसेना का दोहरा रुख नहीं छिप सकता है। फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को चेताते हुए कहा है कि वह बीजेपी के साथ गठबंधन रखना चाहते है या नहीं।

देवन्द्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना पर हमला बोला उन्होंने आगे कहा कि शिवसेना हमारे हर फैसले का विरोध करती है, वे अपना सुझाव दे सकते है। लेकिन एक ही साथ रखते हुए सत्तारूढ़ दल और विपक्षी की भूमिका एक साथ नहीं निभा सकते है।

दअरसल फडणवीस का गुस्सा शिवसेना के नेता संजय राउत द्वारा एक टीवी शो में दिए गए बयान से आया है, उस बयान में संजय ने कहा था कि मोदी लहार फीकी पड़ गयी है, संजय ने तो यह तक कह दिया था कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अब देश का नेतृत्व करने योग्य हो गए है।

संजय ने आगे कहा था कि लोग अब सुनना चाहते है कि वह (राहुल गाँधी) क्या कह रहे है, उन्हें पप्पू कह कर पुकारा जाना गलत है देश की सबसे बड़ी राजनैतिक ताक़त जनता है, वोटर है वे किसी को भी पप्पू बना सकते है।