Wed. Jan 22nd, 2025
    ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुंबई आकर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इसके बाद राजनीति में फिर से नया मोड़ आ सकता है। अटखलें हैं कि शिवसेना एनडीए छोड़ सकती है।

    इस मुलाकात के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गयी है। हाल ही में शिवसेना ने कई बार बीजेपी से अलग होने के सन्देश दिए हैं।

    हाल ही में शिवसेना नेता संजय राउत के बीजेपी पर कई इल्जाम लगाने के बाद बीजेपी ने उद्धव ठाकरी से कहा था कि वे गठबंधन पर अपना पक्ष साफ़ करें। जाहिर है बीजेपी और शिवसेना दोनों एनडीए दाल का हिस्सा है।

    इसके अलावा बंगाल में ममता बनर्जी को भी बीजेपी से काफी शिकायतें हैं। ममता ने केंद्र सरकार के लगभग हर फैसले का विरोध किया है। हाल ही में ममता ने आधार को मोबाइल से लिंक करने से भी मना कर दिया था।

    इसके बाद अब ममता को शिवसेना के रूप में एक अच्छा साथी दिखा रहा है।

    इस नए गठबंधन के साथ ममता 2019 लोक सभा चुनावों के लिए भी अपने दल को तैयार कर रही है। 2019 में नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष एक महागठबंधन की तैयारियों में लगा हुआ है। इसके लिए ममता बनर्जी ने पहले ही इससे जुड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।