Wed. Dec 25th, 2024
    shivraj singh chauhan

    भोपाल, 23 मई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता के लिए ईश्वरीय चमत्कार बताया है।

    लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया में चौहान ने गुरुवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “इस चुनाव से देश में नई राजनीति का उदय हुआ है। क्षेत्रवाद, जातिवाद और पंथवाद इस चुनाव से मिट गया। सारा देश एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे खड़ा हो गया।”

    उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी जनता की श्रद्धा हैं, आस्था हैं और ईश्वरीय चमत्कार हैं। सबका साथ सबका विकास उनका मूल मंत्र है और सारा देश उनके पीछे खड़ा हो गया।”

    कांग्रेस द्वारा ‘चौकीदार चोर है’ का नारा दिए जाने के सवाल पर चौहान ने कहा, “चुनाव में कांग्रेस ने बचकानी हरकतें कीं, राहुल बाबा को परिपक्व होना चाहिए, जिस तरह से वह गालियां देते रहे, चौकीदार चोर है के नारे लगवाते रहे। वहीं दूसरी ओर जनता कसम खाती रही कि मोदी जी के बारे में ऐसा कह रहे हैं, इसका हम बदला लेंगे और वह चुनावी नतीजों में दिख रहा है।”

    भाजपा को पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मिली सफलता के सवाल पर चौहान ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) शुरू से कह रहे थे कि हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाकी है। पश्चिम बंगाल, ओडिशा अभी बाकी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं, अब परिणाम भी वैसे आ रहे हैं।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *