Mon. Dec 23rd, 2024
    shivraj singh chauhan

    मध्य प्रदेश के पूर्व-मुख्यमंत्री और बीजेपी मंत्री शिवराज सिंह चौहान नें कल प्रदेश के जबलपुर में कई सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान चौहान नें मोदी सरकार के सफल कार्यों को गिनाया और आने वाले समय में उनकी योजनाओं के बारे में बातचीत की।

    इसके अलावा उन्होनें बताया कि किस प्रकार प्रदेश की कमलनाथ सरकार अपने वादों को पूरा नहीं कर रही है।

    जबलपुर के शहपुरा में आयोजित जनसभा में शिवराज सिंह चौहान नें कहा, “मामा था तो किसानों को ओला, पाला, भावांतर का पैसा देता था, लेकिन क्या कांग्रेस तुम्हारे दुःख में साथ खड़ी है? जब-जब कांग्रेस आपको छलेगी, मामा की याद आएगी। आयकर विभाग का छापा पड़ा तो गड्डी पर गड्डी, गड्डी पर गड्डी, 3 महीने में ही नोटों के ढेर लगा दिये। वाह री कांग्रेस तेरी कमाई की रफ्तार तो ग़ज़ब की है। स्वाभिमान के साथ भारत खड़ा हो। किसान, युवा और हर वर्ग को उसका हक मिले। एक सशक्त भारत का निर्माण हो। इसके लिए ज़रूरी है कि श्री नरेंद्र मोदी फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनें।”

    जबलपुर के पनागर में आयोजित सभा में उन्होनें कहा, “मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं, मध्यप्रदेश की साढ़े 7 करोड़ जनता से प्यार है। मैं प्रदेश के लोगों की सेवा अपनी अंतिम सांस तक करता रहूंगा। प्रदेश के किसानों का 48 हज़ार करोड़ का कर्जा है और कांग्रेस ने प्रावधान किया 5 हज़ार करोड़ का और बैंकों को दिया कुल 1300 करोड़, बताइये ऐसे में कैसे कर्ज़ा माफ होगा। सरकार कांग्रेस से चल नहीं रही। कर्मचारियों को डरा-धमका रहे हैं। हटा देंगे, बर्खास्त कर देंगे। इसको कहते हैं कि नाच न जाने आंगन टेढ़ा। पुलवामा में हमला हुआ तो हमारे जवानों ने पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट को तबाह कर दिया। उरी में आतंकी हमला हुआ तो सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा हमले के जवाब में एयर स्ट्राइक। यह नया भारत है। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा। कांग्रेस जनता से झूठे वादे करके सत्ता में जैसे-तैसे आ गई। 15 साल बाद शासन मिला है, तो भूखे शेर की तरह प्रदेश पर टूट पड़े हैं। जनता को ही खाने लगे हैं। जनता ने ही शेर बनाया, अब जनता को ही आंखें दिखा रहे हैं। जनता ही इन्हें सबक भी सिखाएगी।”

    जबलपुर के पाटन में मध्य प्रदेश बीजेपी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होनें कहा, “मेरे गरीब बहनों-भाइयों, इस कांग्रेस सरकार ने क्या दुर्गति कर दी है प्रदेश की, संबल योजना के अंतर्गत मैं आपकी खुशहाली के लिए कितनी सारी सुविधाएँ देता था, उन्होंने सब बंद कर दिया। केवल एक काम सरकार सुचारू रूप से कर रही है और वो है तबादले!
    तबादले भी ऐसे ही नहीं, ले-देकर हो रहे हैं। अब तो ‘लॉ एंड ऑर्डर’ का मतलब है पैसे ला और ऑर्डर ले जा। भारत अब स्वाभिमान से जियेगा मित्रों! कांग्रेस के घोषणापत्र में लिखा है कि हम देशद्रोहियों को सज़ा नहीं देंगे।ऐसे लोग देशभक्ति की बात करते हैं और हिंदुत्व को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ये कांग्रेस आतंकवादियों से समझौता करने वाली पार्टी है! मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता ने अब ठान लिया है, कांग्रेस को इस चुनाव में सबक सिखाएंगे और यशस्वी नेता श्री नरेंद्र मोदी को पुनः भारत की जनता की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *