Mon. Dec 23rd, 2024
    शिवराज सिंह चौहान

    मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान नें आज शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राज्य में कांग्रेस की सरकार ‘लेन-देन’ की सरकार चला रही है और इस दौरान प्रदेश का विकास रुक गया है।

    पिछले दिसम्बर में विधानसभा के घोषित परिणामों में बीजेपी मध्य प्रदेश में हार गयी थी। आज हालाँकि बीजेपी नें प्रदेश भर में कमलनाथ सरकार के 100 दिन पुरे होने पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    पार्टी के कार्यक्रम में शिवराज सिंह नें कहा, “युवाओं के साथ धोखा हुआ है। किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है। विकास रुक गया है। मध्य प्रदेश में सिर्फ एक कार्य हो रहा है, वह है पैसे छापने का काम।”

    चौहान नें कहा, “सुबह एक व्यक्ति को भोपाल से सेहोर ट्रांसफर किया जाता है। शाम में उसे सेहोर से असता भेज दिया जाता है। उसके बाद उसे असता से देवास भेजा जाता है और रात में उसे देवास से उज्जैन भेज दिया जाता है।”

    उन्होनें आगे कहा, “ये ट्रांसफर बिना खरीद-फिरोख्त के नहीं हो रहे हैं। सभी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।”

    प्रदेश में कई जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं नें बोर्ड लगाये, जिसपर लिखा था “100 दिनों की सरकार में 281 करोड़ का घोटाला, विकास का रिकॉर्ड।”

    जाहिर है हाल ही में कमलनाथ के करीबी कई लोगों पर आयकर विभाग नें छापा मारा था, जिसमें 281 करोड़ की संख्या सामने आई थी।

    शिवराज सिंह चौहान नें आज नांदुरा, महाराष्ट्र में रैली को संबोधित किया और यहाँ कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी ‘न्याय’ योजना पर भी सवाल उठाये।

    चौहान नें यहाँ कहा, देश को अगर बनायेंगे, बचायेंगे तो श्री नरेन्द्र मोदी जी। इस देश को बनाना और बचाना किसी और के बस की बात नहीं है।”

    उन्होनें आगे कहा, “मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह/निकाह योजना बनाई। हर गरीब परिवार की बेटी के विवाह की ज़िम्मेदारी सरकार ने उठाई ताकि बेटी बोझ न रहे

    राहुल गांधी के बारे में उन्होनें कहा, “अगर दुनिया में कोई सबसे बड़ा झुठेला है, तो राहुल गांधी हैं। अंगुली पर गिनकर उन्होंने कहा था कि 10 दिन में कर्जा माफ नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। 100 दिन से ज़्यादा हो गया, अब तक कर्जा माफ नहीं हुआ।”

    कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होनें कहा, “कांग्रेस के राज में लॉं एंड ऑर्डर का अर्थ बदलकर अब हो गया कि पैसे लाओ और ऑर्डर ले जाओ। 100 दिन में भ्रष्टाचार ऐसा कि 281 करोड़ कमलनाथ के करीबियों के घरों से निकल आया।”

    नरेन्द्र मोदी के बारे में उन्होनें कहा, “एक नए भारत का उदय हो रहा है। हमारे अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ा तो भारत ने कह दिया कि हमारे जवान को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं। आतंकवादियों को संदेश दे दिया कि तुम गोली दागोगे तो हम गोला दागेंगे।”

    न्याय योजना के बारे में चौहान नें कहा, “आज राहुल गांधी कह रहे हैं कि गरीबों को 72 हज़ार रुपये देंगे। इनकी ही सरकार ने हमारी संबल जैसी योजना बंद कर दी, जिसमें गरीबों की असामयिक मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख का प्रावधान था।”

    उन्होनें आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में हैसियत क्या है काँग्रेस की? बुआ-बबुआ ने माँ-बेटे के लिए 2 सीटें छोड़ी है, ऐसे में भी उसके अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं।”

    इसके बाद शिवराज सिंह चौहान नें बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के बारे में बात की।

    उन्होनें कहा, “भाजपा और शिवसेना मिलकर एक और एक ग्यारह हो जायेंगे। विकास के सारे काम होंगे। आनंदराव आपके साथ रहेंगे और ज़रूरत पड़े तो ज़ोर से आवाज़ लगा देना भोपाल ज़्यादा दूर नहीं है, मैं भी आ जाऊंगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *