Mon. Dec 23rd, 2024
    मध्यप्रदेश,नो सर, यस सर

    मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री विजय शाह ने देश भक्ति के नाम पर एक फार्मूला पेश किया है। वैसे तो देशभक्ति के लिए कुछ कहलवाने की परम्परा चली आयी है। लेकिन शिक्षामंत्री ने इसे अलग तरीके से पेश किया है। मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री को बच्चो को देशभक्त बनाने का एक नया फार्मूला मिल गया है। यही वजह है कि शिक्षामंत्री ने आदेश जारी किया है कि अब राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राएं हाजरी लगाने के लिए यस सर, यस मैडम के बजाय, जय हिन्द बोले। लेकिन विजय शाह के ऐसे फरमान के बाद विपक्ष ने शिवराज सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

    मध्यप्रदेश के शिक्षामंत्री विजय शाह ने राजधानी भोपाल में शौर्य स्मारक में 69वे एनसीसी दिवस पर यह घोषणा की। फरमान जारी होने के बाद प्रदेश के एक लाख बाईस हजार शासकीय स्कूलों के बच्चे अब यस सर, यस मैडम के बजाय जय हिन्द मैडम और जय हिन्द सर बोलेंगे। शिक्षामंत्री ने कहा कि इस सम्बन्ध में प्राइवेट स्कूलों में भी एडवाइजरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह फरमान देशभक्ति की भावना जगाने को लेकर है।

    आपको बता दे कि अब मध्यप्रदेश सरकारी स्कूलों में हाजरी के लगाने के समय छात्र छात्राओं को जय हिंदी कहना पड़ेगा।