Fri. Dec 20th, 2024
    शिवराज सिंह चौहान

    चुनाव से ठीक पहले तमाम दल अपने अपने कामों का बखान जनता के सामने करते है। जिससे आगामी चुनाव में जनता का उसके प्रति झुकाव बड़े और उसे ज़्यादा से ज़्यादा सीटें मिल सके।

    परन्तु इसी चक्कर में सरकार कभी कभी ज़रूरत से ज़्यादा ही बखान कर देतीं है पर जमीनी कहानी कुछ और होती है।

    ऐसा ही कुछ हो रहा है आज कल मध्य प्रदेश में जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पार्टी के लिए यही काम कर रहे हैं।

    मध्य प्रदेश में विकास के आंकड़े चाहे जो कहानी कहते हों, परन्तु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नज़रो में राज्य बहुत विकसित प्रतीत होता है।

    अभी थोड़े समय पहले शिवराज सिंह चौहान अमेरिका के दौरे पर थे जहाँ से वापस आ कर उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए सड़कों की तारीफ़ की थी।

    वॉशिंगटन डीसी में रसेल सीनेट हॉल में भारतीय दूतावास के सहयोग से पंडित दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ के मौके पर चौहान ने कहा था, ‘अगर किसी राज्य को आगे बढ़ाना है तो बुनियादी ढांचे के बिना वो आगे नहीं बढ़ सकता इसके लिए सबसे पहले हमने सड़कें बनाई।’

    उनके इस बयान पर उनकी कड़ी आलोचना भी हुई थी परन्तु इसके बावजूद उन्होंने शिवराज ने शहडोल में फिर अपनी बात दोहराई।

    इसके बावजूद शिवराज ने शहडोल में फिर अपनी बात दोहराई उन्होंने कहा, ‘शहडोल से अन्नूपुर का मार्ग 340 करोड़ का बन रहा है। अरे मैंने अमेरिका में जाकर कहा तुम्हारी सड़कें अच्छी थोड़े ही हैं, हमारी सड़कें भी अच्छी हैं तो कांग्रेस गुस्सा हो गए। कहने लगे कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश की तारीफ कर रहा है, मध्यप्रदेश की सकड़ें अच्छी कैसे हो सकती हैं? आज जब मैं अन्नूपुर से चला कोतमा तक मैं फिर कहता हूं कि हमारी सड़क अमेरिका से कम नहीं है. शानदार सड़कें बनाने का काम हम करते हैं।”

    परन्तु मध्य प्रदेश की जमीनी हकीकत कोई और कहानी बयान करती है। विकास के आंकड़े कुछ और ही कहानी बयान करते है। परन्तु इसके बावजूद शिवराज सिंह चौहान ना जाने किस बात पर मध्य प्रदेश की खस्ताहाल सड़को की तुलना अमरीका से करते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *