Thu. May 2nd, 2024
Shivpal Singh Yadav news in hindi

लखनऊ, 14 अगस्त (आईएएनएस)| शिवपाल यादव के नेतृत्व वाली प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) ने जम्मू में भारत मंदिर का निर्माण कराने का निर्णय लिया है। पीएसपीएल के वरिष्ठ नेता दीपक मिश्रा ने कहा कि, पार्टी जम्मू के कठुआ में जमीन खरीदेगी। मंदिर परिसर एक एकड़ भूमि में फैला होगा।

मिश्रा ने कहा, “जम्मू एवं कश्मीर में पीएसपीएल के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह को मंदिर के निर्माण के लिए भूमि की खोज करने और तौर-तरीकों पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

मंदिर की डिजाइन तेलांगाना के प्रसिद्ध आर्किटेक जमाल दर्विश बनाएंगे।

मिश्रा ने बताया कि मंदिर में म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को समíपत किया जाएगा।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *