Sun. Jan 12th, 2025
    -akhilesh-shipal-mulayam

    सैफई मे शिवपाल यादव करते रहे इंतज़ार और मुलायम सिंह यादव मे लखनऊ मे बेटे अखिलेश के साथ जन्मदिन का जश्न मना लिया।

    अपने बेटे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने पूर्ण समर्थन का इशारा करते हुये समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई शिवपाल यादव द्वारा बनाए गए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा आयोजित जन्मदिन उत्सव को छोड़ कर अखिलेश और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाने मे व्यस्त रहें।

    शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई के जन्मदिन को शानदार तरीके से मनाने के लिए सैफई मे एक दंगल प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था लेकिन उनके हिस्से मे सिर्फ इंतज़ार आया क्योंकि मुलायम सिंह यादव तो लखनऊ मे समाजवादी पार्टी के मुख्यालय मे अपने बेटे अखिलेश यादव और समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मना रहे थे।

    प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने नेताजी के जन्मदिन को ‘सेक्युलरिज़्म डे’ (धर्मनिरपेक्षता दिवस) घोषित कर रखा था।

    समाजवादी पार्टी के मुख्यालय मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी को तोड़ने वालों पर जमकर हमले किए। उनका सीधा सीधा इशारा शिवपाल यादव की तरफ था।

    उन्होने कहा ‘जब सब सोच रहे थे कि समाजवादी आंदोलन खत्म हो गया तब मैंने 1991 मे समाजवादी पार्टी कि नींव रखी। सबने सोचा हम दो-चार जिलों तक सिमट कर रह जाएँगे लेकिन हमने चार बार उत्तर प्रदेश मे सरकार बनाया और 2 बार केंद्र मे सहयोगी रहे लेकिन कुछ लोग पार्टी को तोड़ने कि कोशिश मे लगे रहे’।

    मुलायम ने पार्टी से प्रचार के लिए अपनी योजना तैयार करने के लिए भी कहा जो ये दर्शाता है कि भाई और बेटे के जंग मे मुलायम बेटे के साथ ही जाएँगे 2019 मे।

    उन्होने कहा ‘मेरा जन्मदिन तभी सफल होगा जब आप दिल्ली मे सत्ता हासिल करेंगे और दिल्ली मे सरकार तभी बनेगी जब आप उत्तर प्रदेश मे एकजुट रहेंगे’।

    पिछले दिनो मुलायम भाई शिवपाल और बेटे अखिलेश दोनों की पार्टियों के कार्यक्रम मे एक के बाद एक पहुँच कर सभी कार्यकर्ताओं को कनफ्यूज कर दिया था।

    लेकिन क्या अब मुलायम, शिवपाल से दूरी बना रहे हैं?

    उत्तर प्रदेश की राजनीति का नजदीक से विश्लेषण करने वाले विश्लेषकों का कहना है कि मुलायम का व्यवहार हमेशा ही अप्रत्याशित रहा है। अभी कुछ और दिन देखने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है कि मुलायम किसकी तरफ है।

    अपने जन्मदिन मे भारी संख्या मे युवा समाजवादी कार्यकर्ताओं को देख मुलायम ने कहा ‘समाजवादी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं होगी’।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *