Sun. Jan 12th, 2025
    Shilpa Shetty

    मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)| अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि उनके बेटे वियान ने अपने गुरु और अभिनेता टाइगर श्रॉफ को खुश करने के लिए अपना पहला बैक फ्लिप किया। वियान को टाइगर सुपरहीरो कहकर बुलाते हैं।

    https://www.instagram.com/p/BxCscwfhFFM/?utm_source=ig_twitter_share&igshid=e6ln1mv5oetx

    शिल्पा ने शनिवार को इसके एक छोटे से वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें शर्टलेस टाइगर और बैक फ्लिप करते हुए वियान नजर आ रहे हैं।

    वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, “छोटे से जिमनास्टिक छात्र अपने गुरु और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। टाइगर श्रॉफ उसकी प्रेरणा बनने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। वियान ने तुम्हें इम्प्रेस करने के लिए अपना ‘पहला’ बैक फ्लिप किया है।”

    टाइगर ने इसका जवाब देते हुए कहा, “अब वह मेरी प्रेरणा है। यह मेरे सुपरहीरो ब्रो वियान के लिए सिर्फ एक शुरुआत है।”

    काम की बात करें तो टाइगर ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 मई को रिलीज होगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *