श्री ‘साईबाबा संसथान ट्रस्ट‘, जो महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के शिरडी में साईबाबा के आराम गृह को संभालती है, उन्होंने “नीलवन्डे बाँध” बनाने के लिए 500 करोड़ रूपये महाराष्ट्र सरकार को दिए हैं।
“नीलवन्डे बाँध” जो प्रवरा नदी पर बना हुआ है, वे 182 गांवो को फायदा पहुंचाएगा जिसमे अहमदनगर ज़िले के संगमनेर, अकोले, रहाता, रहुरि और कोपरगाव तहसील और नासिक ज़िले का सिन्नर गांव शामिल है।
मंदिर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले से जुड़ा एक समझौता ज्ञापन, राज्य सरकार के ‘गोदावरी-मराठवाड़ा इरीगेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन’ के साथ हश्ताक्षर करा लिया गया है।
उनके मुताबिक, “ट्रस्ट इस परियोजना के लिए सरकार को 500 करोड़ रूपये देगा मगर वे इसपर कोई व्याज नहीं लेगा।”
अधिकारी ने ये भी बताया कि मंदिर वैसे तो सामाजिक कार्य के लिए पैसे दान करता रहता है मगर जो राशि उन्होंने “नीलवन्डे बाँध” के लिए दी है वो बहुत बड़ी और दुर्लभ बात है।
राज्य के जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि “नीलवन्डे बाँध” ने पानी जमा करना शुरू कर दिया है मगर उसके दाए और बाए नहर को बनाना जरुरी है ताकि उसे सिंचाई और पीने के लिए इस्तेमाल किया जा सके।
“नीलवन्डे बाँध” को इस जून, ‘प्रधान मंत्री कृषि संजीवनी योजना’ के तहत 2,232 करोड़ रूपये मिले थे।