Fri. Dec 20th, 2024
    shimron hetmyer

    बेंगलोर, 5 मई (आईएएनएस)| शिमरोन हेटमेयर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दिलाने के बाद माना कि उन्होंने इस सीजन विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखा।

    बेंगलोर ने शनिवार को यहां अपने आखिरी मैच में हैदराबाद को चार विकेट से मात दी। हेटमेयर ने 47 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेलकर टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

    मैच के बाद 22 वर्षीय हेटमेयर ने कहा, “इस समय यह मेरे लिए थोड़ा मुश्किल रहा। यहां के वातावरण और आईपीएल के अनुकूल होने में मुझे परेशानी झेलनी पड़ी। ”

    उन्होंने इस सीजन केवल पांच मैच खेले और 90 रन बनाए।

    हेटमेयर ने कहा, “मैंने टीम प्रबंधन से बात की और उन्होंने कहा कि मैच का आनंद लो। मैंने अपना दिमाग को साफ किया और अपनी योजनाओं के अनुसार खेलने पर ध्यान केन्द्रित किया। आईपीएल का मेरा अनुभव शानदार रहा। मैंने विराट कोहली और एबीडी से बहुत कुछ सीखा है। हमारी टीम का कोचिंग स्टाफ भी काफी अच्छा है, सभी से बहुत कुछ सीखने को मिला।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *