Fri. Jan 24th, 2025
    शिखर धवन

    भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को विश्वकप के बाकि मैच खेलने से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्हे रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अंगूठे पर चोट आई है। हालांकि, उन्हे अभी विश्व कप से बाहर नही करा है और टीम प्रबंधन अभी उन्हे रिकवरी का समय दे रहे है लेकिन अगर ऐसा नही होता है उनकी जगह किसी और टीम को जगह दे सकती है।

    शिखर धवन की इंजरी के बाद यह अनुमान लगाए जा रहे है कि ऋषभ पंत टीम में उनकी जगह ले सकते है, शिखर अपने फैंस को चीयर करने के लिए एक प्ररेणादायक पोस्ट के साथ सामने आए है।

    धवन ने राहत इंदोरी जी की एक शायरी ट्विटर पोस्ट की, ” कभी महक की तरह हम गुलो से उड़ते है..कभी दुहाईयो की तरह पर्वतो से उड़ते है… ये केंचिया हमें रुकने से क्या खाक रोकेगी,,, के हम पैरो से नही हौसलो से उड़ते है।”

    धवन को अपने अंगूठे पर एक छोटा फ्रैक्चर हुआ है जब वह अपनी पारी के दौरान पेट कमिंस की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे। इस बड़े झटके के बावजूद, ओपनिंग बल्लेबाज ने 117 रन की पारी खेली और टीम को 352 के एक विशाल स्कोर तक लेकर गए। उन्हें अपने शानदार प्रयास के लिए मैन ऑफ द मैच मिला और भारत ने यह मैच 36 रन से जीता था।

    हालांकि, मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर थी क्योंकि स्कैन में पता चला थी की धवन को अंगूठे पर एक गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि धवन अपने कुछ मैच नही खेल पाएंगे। वर्तमान में, बाए हाथ के बल्लेबाज को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया है। लेकिन, वह जल्द वापसी कर सकते है अगर वह अपनी चोट से जल्द उभर जाते है।

    धवन भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में से सबसे सफल बल्लेबाजो में से एक है और उनके नाम 6 आईसीसी शतक है और वह केवल सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा से पीछे है। भारत अब अपने अगले मैच में केएल राहुल से ओपनिंग करवा सकता है और विजयशंकर और दिनेश कार्तिक में से एक को नंबर चार पर खेलने का मौका दिया जा सकता है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *