भारत के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को विश्वकप के बाकि मैच खेलने से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्हे रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए अंगूठे पर चोट आई है। हालांकि, उन्हे अभी विश्व कप से बाहर नही करा है और टीम प्रबंधन अभी उन्हे रिकवरी का समय दे रहे है लेकिन अगर ऐसा नही होता है उनकी जगह किसी और टीम को जगह दे सकती है।
शिखर धवन की इंजरी के बाद यह अनुमान लगाए जा रहे है कि ऋषभ पंत टीम में उनकी जगह ले सकते है, शिखर अपने फैंस को चीयर करने के लिए एक प्ररेणादायक पोस्ट के साथ सामने आए है।
धवन ने राहत इंदोरी जी की एक शायरी ट्विटर पोस्ट की, ” कभी महक की तरह हम गुलो से उड़ते है..कभी दुहाईयो की तरह पर्वतो से उड़ते है… ये केंचिया हमें रुकने से क्या खाक रोकेगी,,, के हम पैरो से नही हौसलो से उड़ते है।”
Kabhi mehek ki tarah hum gulon se udte hain…
Kabhi dhuyein ki tarah hum parbaton se udte hain…
Ye kainchiyaan humein udne se khaak rokengi…
Ke hum paron se nahin hoslon se udte hain…#DrRahatIndori Ji pic.twitter.com/h5wzU2Yl4H— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 12, 2019
धवन को अपने अंगूठे पर एक छोटा फ्रैक्चर हुआ है जब वह अपनी पारी के दौरान पेट कमिंस की गेंद पर शॉट लगाने की कोशिश कर रहे थे। इस बड़े झटके के बावजूद, ओपनिंग बल्लेबाज ने 117 रन की पारी खेली और टीम को 352 के एक विशाल स्कोर तक लेकर गए। उन्हें अपने शानदार प्रयास के लिए मैन ऑफ द मैच मिला और भारत ने यह मैच 36 रन से जीता था।
हालांकि, मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर थी क्योंकि स्कैन में पता चला थी की धवन को अंगूठे पर एक गंभीर फ्रैक्चर हुआ है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि धवन अपने कुछ मैच नही खेल पाएंगे। वर्तमान में, बाए हाथ के बल्लेबाज को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर कर दिया गया है। लेकिन, वह जल्द वापसी कर सकते है अगर वह अपनी चोट से जल्द उभर जाते है।
धवन भारत के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में से सबसे सफल बल्लेबाजो में से एक है और उनके नाम 6 आईसीसी शतक है और वह केवल सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा से पीछे है। भारत अब अपने अगले मैच में केएल राहुल से ओपनिंग करवा सकता है और विजयशंकर और दिनेश कार्तिक में से एक को नंबर चार पर खेलने का मौका दिया जा सकता है।