Thu. Jan 16th, 2025
    शिखर धवन

    इंडियन प्रीमियर लीग के इस संस्करण के शुरुआती कुछ मैचो में शिखर धवन अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे थे लेकिन अब वह एक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और पिछले कुछ मैचो से टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे है जिसके कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है।

    अपने पिछले तीन मैचो में शिखर धवन ने लगातार तीन अर्धशतक लगाए है। इससे पहले खेले गए 9 मैचो में वह केवल 2 अर्धशतक लगा पाए थे लेकिन अब वह टॉप-ऑर्डर में अपने फॉर्म को ढूंढने में कामयाब है और टीम के लिए लगातार रन बना रहे है।

    अपने दृष्टिकोण के बारे में पूछे जाने पर, धवन ने सुझाव दिया कि हाल ही में रन ऑफ़ फॉर्म के पीछे एक अशांत दिमाग था।

    उन्होने कहा, ” मैंने अपनी विचार प्रकिया में बदलाव किया। बस इतना ही है। यह सिर्फ दिमाग में है। मुझे पता था कि मुझे तेज खेलना होगा। मुझे पता था कि मुझे कौन से शॉट लाने हैं और मुझे कौन से जोखिम उठाने हैं।”

    जैसे की धवन विश्वकप की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है ऐसे में उनका आईपीएल की फॉर्म उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में भी मदद करेगा। लेकिन 50 ओवर के प्रारूप में स्कोर करना उनके लिए कुछ नया नही होगा।

    उन्होने कहा, ” रोहित, विराट और मैं इसे 5-6 सालों से लगातार कर रहे हैं। इसलिए कुछ भी नहीं बदलने वाला है। हमने इतने शतक बनाए हैं, इतने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जानते हैं कि यह कैसे करना है। हम विश्वकप के बारे में ज्यादा नही सोच रहे है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *