भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन इस साल इंटरनैशनल क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेंट में एक बेहतरीन फार्म में नजर आए हैं। भारतीय टीम के यह दोनों ओपनर बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में भी अपनी बहतरीन फार्म को जारी रखेंगे।
शिखर धवन जो कि इस साल टी-20 फार्मेंट में भारतीय टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह आज से खेली जाने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तान कोहली के 2016 में टी-20 फार्मेट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड को अपने नाम कर सकते हैं। तो वही शिखर धवन के साथी ओपनर रोहित शर्मा भी विराट कोहली के इस रिकार्ड का पीछा करेंगे।
शिखर धवन ने इस साल टी-20 फार्मेट के 15 मैचों में 38.13 की औसत से 572 रन बनाए हैं, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। शिखर धवन को कोहली के रिकार्ड तक पहुंचनें के लिए केवल 69 रनों की जरूरत हैं, तो वही रोहित शर्मा को कप्तान कोहली का रिकार्ड तोड़नें के लिए केवल 79 रनों की ही जरुरत हैं। कोहली नें 2016 में कलेंडर इयर में टी-20 फार्मेट में सबस ज्यादा रन बनाए थे, उन्होनें खेल के इस छोटे फार्मेंट में 2016 में 642 रन बनाए थे।
शिखर धवन ने इस साल खेली गई निदहास ट्राफी में भी 5 मैचों में 198 रन बनाए थे, और उसके बाद आयरलैंड के खिलाफ खेली गई 2 टी-20 मैचों की सीरीज में भी धवन नें अपने बल्ले से एक अर्धशतक लगाया। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया, और अभी हाल ही मे वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3टी-20 मैचों की सीरीज में शिखर धवन नें टीम में वापसी करते हुए 3 मैचों में 46 की औसत से 138 रन बनाए।
रोहित शर्मा ने खेले गए 16 टी-20 मैचों में इस साल 560 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गई टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा नें अपने बल्ले से एक शानदार शतक निकाला और वह भारतीय टीम की तरफ से टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
उन्होनें टी-20 मैचों की 80 इनिंग में 2207 रन बनाए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में मार्टिन गप्टिल के टी-20 में सबसे ज्यादा (2271) रन वाले रिकार्ड तोड़ने के भी करीब हैं ।