शिखर धवन अपनी पूर्व आईपीएल टीम के साथी सनराइजर्स हैदराबाद के राशिद खान औऱ मोहम्मद शमी से एक अच्छा रिश्ता साझा करते है। यह दोनो अफगानि खिलाड़ी रमजान के दौरान रोजा रखते हुए भी अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम के खिलाफ मैच खेलते नजर आए थे।
धवन ने इन दोनो प्रतिभाशाली खिलाड़ियो के साथ एक फोटो साझा करते हुए उनकी प्रशंसा की है क्योंकि दोनो खिलाड़ियो ने विशाखापट्टनम में शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच को रोमांचक बनाया था।
Wishing everyone #RamadanKareem. So proud of them! It is not easy to fast the whole day & then play the match. But they make it look effortless! An inspiration for their country & the world cricket! Your energy motivates everyone to dream big. May Allah's blessings be with you! pic.twitter.com/xoWeXmCqZu
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) May 9, 2019
इस मैच में शिखर धवन बल्ले से ज्यादा योगदान नही दे पाए थे और वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 गेंदो में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, पृथ्वी शॉ बल्ले के साथ एक अच्छे संपर्क में दिख रहे थे और उन्होने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाई।
राशिद और नबी दोनो इस मैच में टॉप पर रहे। नबी ने बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदो में 20 रन की पारी खेली थी जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल था। 34वर्षीय ने एसआरएच की टीम को एक मुकाबले करने वाले स्कोर तक पहुंचा दिया था। गेंदबाजी में भी उन्होने कोई कमी नही छोड़ी और अपने चार ओवर में मात्र 29 रन दिए।
इसी के साथ, 20 वर्षीय खिलाड़ी राशिद बल्ले से ज्यादा योगदान नही दे पाए लेकिन उन्होने अपनी गेंदबाजी में कोई कमी नही छोड़ी। लेग स्पिनर गेंदबाज ने अपनी आखिरी ओवर में बिना रन दिए दो विकेट लिए जिसनें अक्षर पटेल और कॉलिन मुनरो का विकेट शामिल था और दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुश्किल में डाल दिया था। उन्होने यह करिशमा 15वें ओवर में किया था और ऋषभ पंत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होने अपने 4 ओवर में महज 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे।
जैसे की दिल्ली से हारने के बाद एसआरएच की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है, राशिद, नबी अब विश्वकप 2019 पर अपना ध्यान लगाए हुए है। वही शिखर धवन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर मैच के लिए तैयारियों में जुटे हुए है।