Sat. Dec 28th, 2024
    शिखर धवन

    नई दिल्ली, 11 जून (आईएएनएस)| एक तरफ जहां सभी जगह बातें हो रही हैं कि भारत को शिखर धवन के अंगूठे की चोट के कारण बड़ा झटका लगा है, वहीं दूसरी तरफ टीम प्रबंधन असमंजस की स्थिति में है। वह अभी भी इस बात पर फैसला नहीं कर पा रहा है कि सलामी बल्लेबाज के विकल्प का ऐलान किया जाना चाहिए या नहीं।

    शिखर धवन

    नियमों के मुताबिक, अगर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान धवन की जगह किया जाता है तो बाएं हाथ का बल्लेबाज फिर इस टूर्नामेंट में नहीं खेल सकेगा।

    आईएएनएस को पता चला है कि फ्रेक्चर का पता सीटी स्कैन के जरिए चला है लेकिन एक्स-रे में किसी भी तरह के फ्रेक्चर का जिक्र नहीं है। इसी कारण धवन आगे की जांच के लिए लीड्स रवाना हो चुके हैं। ऐसी खबरें है कि धवन के विकल्प का ऐलान करने से पहले टीम प्रबंधन धवन की चोट और उनकी वापसी के समय को लेकर आश्वस्त होना चाहता है।

    शिखर धवन

    भारतीय चयनकर्ताओं ने अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा है। धवन के स्थान पर टीम इनमें से किसी को भी चुन सकती है लेकिन पंत का नाम धवन के विकल्प के तौर पर सबसे आगे है। धवन की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।

    शिखर धवन

    विश्व कप की खराब शुरुआत के बाद धवन ने वापसी कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक जमाया था। इसी मैच में पैट कमिंस की गेंद धवन के अंगूठे पर लगी थी। वह हालांकि चोट के बाद भी खेलते रहे थे। रवींद्र जडेजा ने धवन के स्थान पर फील्डिंग की थी।

    धवन-रोहित

    राहुल अगर सलामी बल्लेबाजी करते हैं तो दिनेश कार्तिक और विजय शंकर को अंतिम-11 में मौका मिल सकता है।

    भारत को अपना अगला मैच गुरुवार को न्यूजीलैंड से खेलना है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *