Fri. Jan 17th, 2025

    मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) को लागू करने के लिए शुक्रवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संगमा ने ट्वीट किया, “एमडीए सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में देर रात 12. 30 बजे के आसपास माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मेघालय में इनर लाइन परमिट (आईपीएल) को लागू कराने के लिए केंद्रीय सरकार से आग्रह करने के लिए मुलाकात की। आईएलपी को लागू करने के लिए सरकार के प्रस्ताव में राज्य सरकार एक दिन का विशेष सत्र बुलाएगी।”

     

    संगमा ने आगे कहा कि गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और इस मामले को देखने पर सहमति व्यक्त की।

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनर लाइन परमिट को मणिपुर और पूर्वोत्तर के इन्य हिस्सों में लागू कर रखा है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *