मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने राज्य में इनर लाइन परमिट (आईएलपी) को लागू करने के लिए शुक्रवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। संगमा ने ट्वीट किया, “एमडीए सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली में देर रात 12. 30 बजे के आसपास माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मेघालय में इनर लाइन परमिट (आईपीएल) को लागू कराने के लिए केंद्रीय सरकार से आग्रह करने के लिए मुलाकात की। आईएलपी को लागू करने के लिए सरकार के प्रस्ताव में राज्य सरकार एक दिन का विशेष सत्र बुलाएगी।”
MDA Govt delegation called on Hon’ble Home Minister @AmitShah ji around 12:30 am today in Delhi to urge the central Govt to implement Inner Line Permit (ILP) in Meghalaya.
The State Govt will convene a one day special session to bring in Govt resolution to implement ILP. pic.twitter.com/9sYpuVvVk4— Conrad K Sangma (@SangmaConrad) December 13, 2019
संगमा ने आगे कहा कि गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और इस मामले को देखने पर सहमति व्यक्त की।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इनर लाइन परमिट को मणिपुर और पूर्वोत्तर के इन्य हिस्सों में लागू कर रखा है।