Wed. Jan 22nd, 2025
    विराट-बाबर

    कई सराहनीय प्रदर्शनों की एक कड़ी के साथ सुर्खियों में आने के बाद, पाकिस्तान के क्रिकेटर बाबर आज़म (Babar Azam) की अक्सर भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) के साथ तुलना की जाती है।

    वास्तव में, यहां तक कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले खुद बाबर आजम ने कहा था कि वह विराट कोहली की बल्लेबाजी की वीडियो देखकर अभ्यास करते है। हालांकि, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को लगता है कि अगर बाबर लंबी पारी खेल सकते हैं तो वह कोहली के मानक तक पहुंच सकते है।

    चल रहे आईसीसी विश्वकप में पाकिस्तान के प्रदर्शन के बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ” इस समय पर, एक ही खिलाड़ी है जो निरंतरता के साथ खेल रहा है, वह केवल बाबर आजम है।”

    उन्होने कहा, ” मैं यह आशा करता हूं कि बाबर आजम विराट कोहली की तरह बड़े खिलाड़ी बने। लेकिन वह केवल 50-60 गेंद खेलकर ऐसे खिलाड़ी नही बन सकते है। केवल 50-60 रन बनाकर वह पाकिस्तान की टीम को जीत नही दर्ज करवा सकते है। उन्हें बड़ी पारिया खेलने की जरुरत है,  आप भारत के खिलाड़ियो के उदाहरण ले सकते है, जब भी वह स्कोर करते है, तो वह बड़ी पारी खेलते है।”

    बाबर ने अब तक विश्वकप 2019 में चार मैच खेले है और उन्होने 22, 63, 30 और 48 रन की पारिया खेली है। जब अख्तर ने अफरीदी से पूछा क्यों बाबर पचास लगाने के बाद धीमे हो जाते है अफरीदी ने कहा, ” हर कुछ आपकी मानसिकता में निर्भर करता है और किस प्रकार की कोचिंग खिलाड़ी को मिली है उस पर।”

    इससे पहले पिछले हफ्ते, बाबर भारतीय कप्तान की प्रशंसा कर रहे थे, जो वर्तमान में नंबर 1 और वनडे और टेस्ट बल्लेबाज हैं। 24 वर्षीय ने कहा, “मैं उनकी बल्लेबाजी और विभिन्न परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने का तरीका देखता हूं और उनसे सीखने की कोशिश करता हूं।” “उनका (कोहली का) जीतने का अनुपात अधिक है (भारत के लिए) इसलिए मैं इसे भी हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं।”

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *