Mon. Dec 23rd, 2024
    शाहिद अफरीदी और इमरान खान

    पाकिस्तान के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पीएम इमरान खान को कश्मीर विवाद को लेकर सलाह दी । लंदन में प्रेस मीटिंग के दौरान शाहिद अफरीदी ने कहा कि पकिस्तान को कश्मीर नही चाहिए बल्कि वह अपने चार हासिल प्रान्तों को संभाल कर रखने भी असमर्थ है।

    पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान देश को एकजुट और आतंकियों से बचाये रखने के प्रयासों में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मार रहे नागरिकों को देखकर बेहद दर्द होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए और न ही उसे भारत को देना चाहिए, बल्कि कश्मीर को।

    एक अलग देश बनाना चाहिए। शाहिद अफरीदी ने कश्मीर में आतंकवाद को  पाकिस्तान द्वारा बढ़ावा देने के बाबत कोई बात नही की थी। पाकिस्तान की सरजमीं के कई आतंकी समूह लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद कश्मीर और पाकिस्तान में सक्रिय है। आतंकी मसूद अजहर और हाफिज सईद पाकिस्तान में खुलेआम घूमकर भारत के खिलाफ भाषण देते हैं।

    यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कश्मीर पर विवादित बयान दिया है। इससे पूर्व भी उन्होंने कश्मीर मसले पर भारत का अपमान किया था। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर शाहिद अफरीदी ने कहा था कि भारत अधिकृत कश्मीर की हालत बेहद खराब है, स्वतंत्रता की मांग करने वालो की आवाजों को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा था कि यूएन और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठन इस क्रूर नीति को रोकने के लिए कदम क्यों नही उठा रहे हैं।

    राष्ट्रीय सुरक्षा मसलों के जानकार अहमद फारूकी ने अपनी नई किताब ‘पाकिस्तान: अ हार्ड कंट्री’ से कहा कि पाकिस्तान की रणनीतिक संस्कृति कश्मीर पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पाकितान का कश्मीर में व्यवसाय से खुद पाकिस्तान को बेहद नुकसान हुआ है और यह पाकिस्तानी एकजुटता के स्वप्न को मिट्टीपलित कर देगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *