Mon. Nov 18th, 2024
    शाहरुख़ खान बना रहे हैं भारतीय राजनीति पर आधारित एक थ्रिलर सीरीज

    शाहरुख़ खान भले ही अभिनय से कुछ समय के लिए दूर हो लेकिन एक निर्माता होने के तौर पर, वह काफी व्यस्त हैं। सुपरस्टार ने दो सीरीज के साथ डिजिटल स्पेस में कदम भी रख दिया है। पहली सीरीज ‘बार्ड ऑफ़ द ब्लड’ में इमरान हाश्मी अहम किरदार निभा रहे हैं तो दूसरी ‘क्लास ऑफ़ 83’ में बॉबी देओल मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। और अब ऐसा सुनने में आया है कि किंग खान ने तीसरे प्रोजेक्ट पर भी काम करना शुरू कर दिया है जिसमे भारतीय राजनीति का वर्तमान परिदृश्य मुख्य आकर्षण होगा।

    class-of-83-netflix

    शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ फ़िलहाल वर्तमान राजनीतिक युग में एक थ्रिलर प्रोजेक्ट की रचना कर रहे हैं जिसमे 2000 से 2019 तक के सफ़र को दिखाया जाएगा। इसमें परिदृश्य और दो राजनीतिक दलों के बीच समीकरण को भी दर्शाया जाएगा। चूंकि यह प्रोजेक्ट एक थ्रिलर होगा, इसलिए ये वास्तविक जीवन की कहानियों से प्रेरित और काल्पनिक भी होने वाला है। निर्माताओं ने वैश्विक दर्शकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए पटकथा को आकार देने के लिए प्रसिद्ध राजनीतिक स्तंभकारों की एक टीम को चुना है। जहां तक कास्टिंग और निर्देशक का सवाल है, स्क्रिप्ट तैयार होने और फाइनल होने के बाद उन्हें भी चुन लिया जाएगा।

    Related image

    शाहरुख़ ने पहले ही नेटफ्लिक्स के साथ सौदा कर रखा है क्योंकि उनकी फिल्में प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होती हैं। और जैसे इस वक़्त हालात हैं, ऐसा लग रहा है कि बादशाह के चाहनेवालो को उन्हें बड़े परदे पर फिर देखने का थोड़ा और लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा।

    वह आखिरी बार आनंद एल.राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ में नज़र आये थे। उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था जो एक वैज्ञानिक और एक अभिनेत्री के बीच पिस जाता है। फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी अहम किरदार में दिखाई दिए थे। शाहरुख़ को फिल्म से बहुत उम्मीदें थी लेकिन वह दर्शको का मनोरंजन करने में चूक गयी।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *